News Times 7
घोटालाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आरा नगर आयुक्त और मेयर भ्रष्टाचार के आकंठ मे लिप्त – क्यामुद्दीन अंसारी

आरा /शहनवाज -भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने एक ब्यान जारी कर संवाददाताओं को बतलाया कि आरा नगर निगम लुट का अड्डा बन गया है.यहां घोर वितिय अनियमितता और भ्रष्टाचार हो रहा है.इंसाफ मंच के राज्य सचिव व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज अहले सुबह जिला मुख्यालय, अम्बेडकर जी की मूर्ति के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा था.हमने देखा कि सड़क पर बने गढ़े मे धूर भरकर अलकतरा से सड़क का काली कर हो रहा था.मैंने उसी समय जिला पदाधिकारी को फोन किया उन्होंने उठाया नहीं तो उनके वाटशाप पर इसकी सिकायत भेज दी.फिर आरा सदर एसडीओ को फोन की और दूरभाष पर उनको बतलाया कि आरा निगम लुट का अड्डा बन गया है श्रीमान आकर देख लिया जाय और जांचो परांत कार्यवाई हो.सदर एसडीओ यहां नहीं होने की बात की.
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा निगम डेढ़ लाख के यूरिनल का टेंडर निकालता है और 90 लाख ₹ का बगैर टेंडर के सड़क निर्माण करा रहा है यह घोर वितिय अनियमितता और भ्रष्टाचार है.भाकपा माले नेता ने कहा कि नगर आयुक्त भ्रष्ट है और 90 लाख ₹ का सड़क निर्माण बगैर अनुभव के अपने रिश्तेदार से काम करवा रहे है यह जनता के ₹ का डंके की चोट पर लूट है.माले नेता ने कहा कि विभागिय कार्य दो लाख से अधिक का नहीं होता तो बगैर टेंडर और निगम बोर्ड की बैठक मे बगैर पारित के यह सड़क निर्माण भ्रष्टाचार का आकंठ नमुना है.
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि छठ घाटों की साफ -सफाई मे दो चार लाख कर करने मे आरा निगम के हाथ पास फुलने लगते है,आरा सर के नलियों गलियों की साफ -सफाई तो ठीक से हो नहीं पाती और जनता पुरा निगम का धन लुट लेने पर आमादा है.भाकपा माले नेता ने कहा कि निगम प्रशासन के वितिय अनियमितता के खिलाफ छठ बाद आंदोलन होगा और आरा शहर इस अनियमितता और भ्रष्टाचार की सिकायत माननिय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव से लिखित आवेदन के साथ किजाएगी
भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने जोर देकर संपूर्ण नगर निगम के वितिय अनियमितता भ्रष्टाचार के जांच की मांग करते हुए नगर आयुक्त पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

Advertisement

Related posts

BSP खुद सरकार बनाएगी, मायावती के करीबी सतीश मिश्रा का बड़ा दावा

News Times 7

रूस से तेल की खरीद पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ?

News Times 7

केंद्र सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, PM मोदी ने रखी थी आधारशिला…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़