नई दिल्ली. प्रतीक बब्बर और प्रियी बैनर्जी फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वह लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब फाइनली दोनों ने मुंबई के बांद्रा में प्रतीक की दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर शादी रचा ली है.
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचाई. यह शादी प्यार, संस्कृति और एकता का एक भावुक उत्सव थी. नवविवाहित जोड़े ने पारंपरिक शादी समारोह की कुछ सपनों जैसी फोटोज शेयर कीं, इन फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. प्रतीक बब्बर और प्रिय बैनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई में हुई अपनी खूबसूरत शादी की फोटो शेयर की हैं.
पहली फोटो में जोड़ा एक-दूसरे को किस करते हुए और हाथ पकड़े हुए दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में प्रतीक अपनी दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधते हुए नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में प्रतीक भावुक हो रहे हैं. इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए, जोड़े ने एक कोलाज पोस्ट में लिखा, ‘हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik,’ साथ में अनंतता का इमोजी भी था. नीचे पोस्ट देखें!