News Times 7
टॉप न्यूज़दुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हदसे में पांच यात्रियों की मौत

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर प्राइवेट बस ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में बस के उड़े परखच्चे उड़ गए. बस में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई, 15 अन्य घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसा रात करीब ढाई बजे के आस-पास हुआ. यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था, जबकि हादसे में घायल कंडक्टर आकाश यादव का कहना है कि डाइवर ने नशा नहीं किया था.

मरने वालों में पांच माह का बच्चा, एक महिला और 3 पुरुष शामिल है. घायलों में 11 माह की बच्ची, एक छोटी लड़की, 5 वर्ष का बच्चा, 3 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अयोध्या के कृष्णा ट्रेवल्स की बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर नंबर-56 के पास बस बियर की खाली बोतलों से भरी ट्रक में जा घुसी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद मृतकों की लाशें बस में जहां-तहां फंस गई. बस में सवार लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को जेबर के कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया. पांच मृतकों में से तीन की शिनाख्त हो चुकी है.

Advertisement

 

CM योगी ने जताया दुख

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अलीगढ़ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

किसान आंदोलन: किसानों ने गृहमंत्री के प्रस्ताव को ठुकराया

News Times 7

SBI से जुड़े काम रविवार को भी होंगे पुरे ,बैंक ने जारी किए 2 टोल फ्री नंबर

News Times 7

Russia Ukraine News: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बिहार के पूर्व सीएम ने किया मार्मिक ट्वीट, वीडियो शेयर कर कही ये बात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़