नई दिल्ली. 44 दिन, 47 मैच के बाद वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की विजेता टीम सामने आ चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) के बीच खिताबी जंग एकतरफा साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 47 रन बनाकर टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी. लेकिन हिटमैन के विकेट के बाद विराट को छोड़ दें तो टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. जिसके बाद रनों में मंदी नजर आई.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. इसके अलावा पिछले मैच में सेंचुरी ठोकने वाले श्रेयस अय्यर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. अय्यर महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, विराट कोहली ने 63 गेंद में 54 रन की पारी खेली, इसके बाद केएल राहुल ने टीम को लड़ाकू स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने 107 गेंद में 66 रन की बेहद धीमी पारी को अंजाम दिया, जिसमें महज एक चौका शामिल था. इन पारियों की बदौलत ब्लू आर्मी जैसे-तैसे 240 रन के आंकड़े तक पहुंची और सारी जिम्मेदारी भारतीय टीम के घातक गेंदबाजी अटैक के कंधो पर आ गई
बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में 15 रन लेकर दमदार शुरुआत की. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3 अहम बल्लेबाजों का विकेट लेकर कंगारू टीम की सांसे अटका दी थी. बुमराह ने मार्श और स्मिथ का शिकार किया जबकि शमी ने वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. लेकिन ट्रेविस हेड भारत और ट्रॉफी के सामने दीवार बनकर खड़े रहे. उन्होंने 120 गेंद में 130 रन की मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया. दूसरे छोर पर मार्नस लाबुशेन ने सूझ-बूझ भरी पारी से टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया. दोनों बल्लेबाजों के सामने बुमराह, शमी और जडेजा से लेकर भारत की सभी शक्तियां फेल नजर आईं
फाइनल मुकाबला भारत की उम्मीदों के विपरीत साबित हुआ. भारतीय स्पिनर्स को अहमदाबाद की पिच पर समय रहते विकेट नहीं मिला. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 241 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप में नया इतिहास लिखा. कंगारू टीम ने भारत के विजयरथ को रोक छठी ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबले को जीता. कंगारू टीम ने इसी अंदाज में साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को मात दी थी