News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में खत्म हुआ महागठबंधन कांग्रेस के भक्त चरण दास का बड़ा ऐलान

बिहार की राजनीती में बड़ा सियासी भूचाल आ गया है जब कांग्रेस नेता भक्त चरणदास ने कांग्रेस को गठबंधन से अलग कर लिया है,आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगा. इस बड़ी खबर पर जब  भक्त चरण दास से दोबारा कन्फर्म किया कि क्या जो आप कह रहे हैं उस पर कायम हैं, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में महागठबंधन आज से खत्म हो गया है.Bihar Politics । Congress RJD Mahagathbandhan । 40 Seat । Lok sabha Chunav  2024 । Mahagathbandhan Bihar | Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन टूटा,  कांग्रेस का 2024 में सभी 40 सीटों पर चुनाव ... जाहिर है बिहार की सियासत के लिहाज से यह बहुत बड़ी खबर है क्योंकि कांग्रेस और राजद का साथ करीब तीन दशक से चला आ रहा है. हालांकि दो-एक ऐसे मौके आए थे जब कांग्रेस-आरजेडी की राहें अलग हुई थीं.इधर इसी बीच जाप प्रमूख पप्पू यादव ने भी उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है. जिसके बाद भक्त चरण दास ने कहा कि पप्पू यादव के समर्थन से कांग्रेस को चुनाव में मजबूती मिलेगी. पटना में पप्पू यादव और भक्त चरण दास की मुलाकात के बाद यह बात सामने आ रही है, अब जल्द ही पप्पू यादव की पार्टी जाप कांग्रेस में शामिल हो सकती हैभक्त चरण दास का बड़ा ऐलान: बिहार में खत्म हुआ महागठबंधन news in hindi

इस बार उपचुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देते नजर आएंगे.वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और हार्दिक के बिहार दौरे के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने पटना पहुंचते ही बड़ा बयान देते हुए कहा था कि महागठबंधन टूटने का बस अब औपचारिक ऐलान भर होना बाकी है. पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए

उन्होंने कहा कि हम चुनाव जमकर लड़ रहे हैं और अपनी ताकत पर लड़ रहे हैं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 संसदीय सीटों पर अकेले ही  चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस प्रभारी ने साफ किया कि आरजेडी ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया इस कारण उपचुनाव में हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. हमारे सभी नेता बिहार पहुंच चुके हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.Bihar Congress is aware of growing closeness of RJD and Left parties,  Kanhaiya Kumar is the trump card

Advertisement

वहीं, राजद सांसद मनोज झा के कांग्रेसियों को संघी कहे जाने पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि उन्होंने क्या कहा यह हम नहीं जानते हैं. हम बस इतना जानते हैं कि हमने गठबंधन नहीं तोड़ा. कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने तो यहां तक कह दिया कि उपचुनाव के बाद आरजेडी बीजेपी से मिल जाएगी. इसके बाद राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भी कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को संघी कह दिया था. जाहिर है कथित तौर पर भाजपा विरोधी दोनों पार्टियों की लड़ाई अब इस स्तर तक पहुंच गई है कि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को भाजपा का सहयोगी साबित करने पर तुल गई है.

बिहार में सियासी बवाल : तो क्या छूट गया कांग्रेस-RJD का साथ, 2024 लोकसभा  चुनाव की अलग हुई राह? | bihar congress rjd mahagathbandhan broken, congress  will fight lok sabha 2024 alone

बता दें कि बिहार में दो विधानसभा सीटों (तारापुर व कुशेश्वरस्थान)  पर हो रहे उपचुनाव ने महागठबंधन की एकजुटता के तमाम वादों की हवा निकाल दी है. जहां पहले राजद ने दोनों जगहों से अपने उमीदवार खड़े किए, वहीं बाद में कांग्रेस ने भी दोनों जगहों से अपने उमीदवार मैदान में उतार दिए.  उपचुनाव में दोनों पार्टियों के उमीदवार देने के बाद बयानों का दौर चलना शुरू हो गया और दोनों दलों के नेताओंं के बयानबाजियों से  तो यही लग रहा है कि दोनों के बीच गठबंधन भी हैBhakta Charan Das in charge of Bihar Congress who reached Patna said that a  mistake is being made to consider Chirag Paswan weak

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बुधवार को बदल सकते हैं आपके भाग्य इन राशियों से होगा भाग्योदय

News Times 7

बिहार में 18 अप्रैल को होने वाली निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीन विजेताओं को मिलेगा 20000 का बंपर इनाम

News Times 7

सिद्धू ने केजरीवाल को बहस की चुनौती ,कहा -मुद्दों पर बहस के लिए भगवंत मान नहीं खुद सीएम केजरीवाल आएं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़