आरा विधानसभा के दर्जनों गांवों में घुंसा बाढ़ का पानी – क्यामुद्दीन अंसारी
आरा – गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से आरा सदर प्रखंड पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है यह बात एक प्रेस बयान जारी कर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा.
आज तड़के भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में एक टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना करने आरा विधानसभा के दर्जनों गांवों में गयी.बाढ प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि आरा प्रखंड के दर्जनों गांवों में गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी घुंस गया है.खेतों में लगी फ़सल तबाह हो गई है.भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि गांगी पैगा रोड़ पर धुधुआं और बसंतपुर सूर्य मंदिर के पास ढाई फीट सड़क पर पानी बह रहा है.कयी गांवों का सम्पर्क आरा मुख्यालय से कट गया है.वही बारा, बसंतपुर,धुधुआं, लक्ष्मणपुर,मथवलिया,पीरौंटा, रामपुर -मठिया,घेघटा, चौमुखा,नागोपुर, पिपरा जयपाल, डुमरा, महुली में तेज़ी से बाढ़ का पानी गांवों को चारों तरफ से घेर रहा है.लोगों की जीना मुश्किल हो रहा है.लोग सुरक्षित जगह ढुंढ रहे हैं खाशकर मवेशियों के लिए.
क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बाघा कोल, तेतरिया,अगरसंडा, पलट,बरजा, सलेमपुर,इजरी भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने जिला प्रशासन से मांग कि है कि आरा प्रखंड के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ राहत कार्य तेजी से चलाया जाय.और बाढ़ पीड़ितों को सभी जरूरी सामानों को मुहैया कराई जाय.
भाकपा माले की टीम में सामिल प्रमुख लोगों युवा नेता हिम्मत यादव, अंकुर अहिर,राजद नेता विजय यादव.हरिशंकर साह थे
गंगा नदी मे तेजी से बढ रहे जलस्तर चिंताजनक, मुआयना करने पहुंचे भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी.
Advertisement
