News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बक्सर मे कंटेनर व शराब लदी पिकअप जब्त को पुलिस ने किया जप्त, उत्पाद विभाग की दिखी लापरवाही

बक्सर- शराब की बड़ी खेप ब्रह्मपुर की पुलिस ने शनिवार की सुबह जब्त की। सूचना के अनुसार बक्सर-आरा एनएच पर शराब से भरा कंटेनर निमेज पुल के पास वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया। थाने लाकर जब उसकी गिनती हुई तो उसमें 500 पेटी विदेशी शराब मिली। वाहन का चालक पूरा राम पिता शमिला राम जिला बाड़मेर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। यहां चौकाने वाली बात यह है कि अहले सुबह गंगा सेतु से शराब लदा ट्रक गुजर गया। और उत्पाद विभाग को इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन, समय रहते यह खेप ब्रह्मपुर पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई।

पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पंजाब से यह शराब पटना लाई जा रही थी। ट्रक एमएच नंबर का है और चालक राजस्थान का। इसका कुल मूल्य चालीस से पचास लाख रुपये आंका जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के रास्ते पिकअप से लाई जा रहीं शराब भी गुप्त सूचना के आधार पर गरहथा गांव के पास से जब्त की गई। उसमें कुल 90 पेटी शराब लदी थी। इस वाहन में दो लोग मौजूद थे। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पूछने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बाबू दिन पिता निजामुद्दीन, निवासी हल्दी बलिया व रासबिहारी यादव बलिया को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों बयासी पुल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए थे। इनसे पूछताछ की जा रही है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बंगाल में लगा ममता को झटका परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने पद से दिया इस्तीफा

News Times 7

बिहार में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के लिए 10,709 पदों पर बंपर बहाली

News Times 7

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में पीएम ने कहा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच हम सभी ‘टीका उत्सव’ मनाएं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़