आरा शाहनवाज अली
52000 शहरी उपभोक्ताओं के घर लगेगा प्रीपेड मीटर, मोबाइल की तरह करना पड़ेगा रिचार्ज
आरा शहर में के सिंगल फेज वाले घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं के यहां पहली बार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अफसरों और कर्मचारियों ने शहर के जैन कॉलेज और गांधीनगर मोहल्ला से इसकी शुरुआत की है। अगले चरण में जगदेवनगर, पावरगंज, पकड़ी, महाराणा प्रतापनगर, स्टेशन, जनकपुरी समेत कई मुहल्लों में लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर में लगाने के लिए कंपनी के द्वारा एक माह पहले से ही सर्वे का कार्य इडीएफ कंपनी ने शुरू कर दिया गया था। जैसे-जैसे सर्वे का कार्य पूरा होगा वैसे-वैसे प्रीपेड मीटर लगते चला जाएगा। शहर के सभी 52000 उपभोक्ताओं को लगभग 2 वर्ष में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मीटर को लगाने के लिए कंपनी के द्वारा दो दर्जन से ज्यादा स्पेशल प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मीटर लगाने के दौरान कनीय अभियंता अजीत कुमार, लाइनमैन नरेश प्रसाद समेत कई अफसर और कर्मचारी मौजूद थे।
बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से कई लाभ होंगे। ऑनलाइन रिचार्ज होने के कारण अब बिल जमा करने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बिल की गड़बड़ी नहीं होगी। इस मीटर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रतिदिन कितने यूनिट की बिजली खपत हुई और उसका कितना पैसा हुआ इसकी जानकारी रोजाना अपडेट मिलती रहेगी। इस मीटर में किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ संभव नहीं है। मीटर रीडर समेत कई बिजली कर्मियों की मनमानी इस मीटर को ले के साथ ही समाप्त हो जाएगी। शहरी क्षेत्र में हर माह 40 से 50 बिजली बिल के गड़बड़ी की समस्या भी काफी कम हो जाएगी।
घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में पहली बार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू
बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता प्रसेनजीत कुमार ने बताया कि आरा शहर में पहली बार सिंगल फेज वाले घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। जैसे जैसे सर्वे होते जाएंगे वैसे-वैसे उस मुहल्ले में मीटर लगाने का कार्य होता जाएगा। इस मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे।
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement