News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

शिमला पहुंचे पीएम मोदी ,रोड शो में भाग लेंगे

शिमला. हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल को लेकर आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी शिमला पहुंच गए हैं. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पीएम पहुंचे हैं. यहां पर पहुंचने से पहले पीएम ने रोड शो निकाला, जिस पर फूलों की बारिश की गई. बड़ी ही गर्मजोशी के साथ लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. इसके अलावा, पीएम मॉर रोड पर पैदल भी चहकदमी करते दिखे. इस दौरान लोगों ने पीएम पर जमकर फूल बरसाए.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये शिमला का रिज का मैदान बहुत छोटा मैदान है, सभी लोग सभा स्थल तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. हमने प्रधानमंत्री से 5 मिनट के लिए लोगों से चलते हुए उनसे मिलने का आग्रह किया था. मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि वे माल रोड पर पैदल होकर यहां तक पहुंचे हैं.PM Modi in Shimla LIVE: शिमला के रिज मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, किसान  सम्मान निधि की किस्त करेंगे जारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. सीएम जयराम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. इसके लिए सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं। हिमाचल पीएम मोदी के दिल के बहुत करीब है. हिमाचल के लोगों से पीएम मोदी का बहुत ज्यादा स्नेह है. सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री आज भी प्रदेश में कई कार्यकर्ताओं को उनके नाम से जानते हैं. सीएम जयराम ने कहा कि कोविड संकट में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे राष्ट्र की हिम्मत बढ़ाई और लोगों को हौसला दिया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे शिमला, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष समेत भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.PM Modi in Ahmedabad: गुजरात में पीएम मोदी का रोड शो, कहा-हम बापू के सपने  को पूरा कर रहे हैं

Advertisement

जयराम ठाकुर ने कहा कि हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री का हिमाचल से नजदीकी संबंध रहा है. आज जैसे ही प्रधानमंत्री अनाडेल मैदान पहुंचे तो उनसे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जाखू मंदिर जाने की बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि जाखू जाने का मन तो ठीक है, पर यह बताएं कि क्या दीपक आज भी जाखू पैदल जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाजपा के एक आम कार्यकर्ता को नाम से स्मरण बताता है कि वह धरातल से कितने जुड़े हैं.

Advertisement

Related posts

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी को राज्य सभा का डिप्टी लीडर नियुक्त गया

News Times 7

जारी है कोरोना है कहर ,24 घंटे में मिले 33 हजार नए संक्रमित,केरल में 177 लोगों ने गंवाई जान

News Times 7

इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब के 23.5 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़