News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्यों के चुनाव की संभावित तिथि 30 नवंबर निर्धारित

भोजपुर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में ठंडे बस्ते में पड़े सीनेट और छात्र संघ चुनाव के लिए कवायद तेज कर दी गई है. पिछले दिनों चुनाव को लेकर संभावित तिथि की घोषणा के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी है.पीजी अर्थशाख विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह को चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी बनाया गया है

इस संबंध में कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. नोडल पदाधिकारी को निर्धारित समय के अनुसार सीनेट और छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने को कहा गया है. कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार ने बताया कि विवि इस वर्ष के अंत तक सीनेट और छात्र संघ चुनाव आयोजित करेगा. पिछले दिनों संभावित तिथि की घोषणा की गई थी. अब नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है

कॉलेज और विभागों से मांगी गयी सूची

Advertisement

शिक्षक और कर्मचारी कोटे से सीनेट के प्रतिनिधियों के निर्वाचन को लेकर नोडल पदाधिकारी डॉ धरिंद्र कुमार सिंह ने सभी अंगीभूत कॉलेज और पीजी विभागों से शिक्षक और कर्मियों की सूची मांगी है. बता दें कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए 16 अक्टूबर तक लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. सूची में नाम, पदनाम, विषय और सेवानिवृत्त होने की तिथि मांगी गयी है. बताया कि सूची प्राप्त होने के बाद शेड्यूल जारी किया जायेगा.

विवि की ओर से मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी दिया जायेगा. इसके बाद वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. बताया कि निर्वाचन मंडल की बैठक होगी. सीनेट चुनाव को ले विवि अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में मतदान केंद्र बनाये जा सकते हैं.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्यों के चुनाव की संभावित तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है. जल्द ही चुनाव का शेड्यूल घोषित होगा. बताया जाता है कि दशहरा की छुट्टी बाद चुनाव की सरगर्मी बढ़ जायेगी. बता दें कि विवि की उच्च सदन कहे जाने वाली सीनेट के लिए 13 सीनेटरों का निर्वाचन होना है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में निर्वाचित सीनेट, सिंडिकेट और वित्त समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर उनके निर्वाचन को पिछले वर्ष मई माह में ही तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया था.

Advertisement

मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी का सत्र पूरी तरह पटरी पर आ गया है. यूजी और पीजी का सत्र नियमित होने के बाद विवि में छात्र संगठनों की प्रमुख मांग छात्र संघ चुनाव को ले सुगबुगाहट तेज हो गयी है. छात्र संगठनों की मांग पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने दिसंबर तक चुनाव संपन्न कराने की रणनीति बनाई है

Advertisement

Related posts

केजरीवाल सरकार दिल्ली शहर के 50 केंद्रों पर स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम करेगी शुरू

News Times 7

3 सप्‍ताह में दूसरी बार जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में आतंकियों का सेना की गाड़ी पर हमला

News Times 7

बकवास बंद करो चुपचाप देशवासियों से माफी मांगो – RJD नेता तेज प्रताप यादव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़