News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

जीएसटी परिषद की बैठक में 12 फीसदी स्‍लैब को खत्‍म करने पर हो सकती चर्चा

नई दिल्‍ली. दिवाली से पहले मोदी सरकार देश के करोड़ों लोगों को एक और बड़ा तोहफा दे सकती है. 20 अक्‍टूबर को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक इस बार काफी महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार की बैठक में परिषद 12 फीसदी वाले जीएसटी स्‍लैब को खत्‍म कर सकती है. इस स्‍लैब के तहत कई ऐसे जरूरी सामान आते हैं, जो आम आदमी की जेब पर खासा असर असर डालते हैं. ऐसा होता है तो मकान, जूते-कपड़े और मोबाइल की कीमतों पर बड़ा असर पड़ेगा

सूत्रों का कहना है कि 20 अक्‍टूबर होने वाली मंत्री समूह की बैठक में 12 फीसदी जीएसटी स्‍लैब को खत्‍म करने पर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि इस स्‍लैब के तहत आने वाले प्रोडक्‍ट पर आगे कौन सी दर से जीएसटी वसूला जाएगा. अगर 12 फीसदी वाले आइटम को घटाकर 5 फीसदी वाले स्‍लैब में डाला जाता है तो निश्चित तौर पर आम आदमी को काफी राहत मिलेगी, लेकिन अगर इन आइटम को 18 फीसदी जैसे हायर स्‍लैब में डाला जाता तो जाहिर तौर पर इनकी कीमत भी बढ़ जाएगी

12 फीसदी जीएसटी स्‍लैब की बात करें तो इसके तहत पैकेज्‍ड फूड आइटम्‍स, कपड़े और 1000 रुपये से कम के जूते, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, मोबाइल, मक्‍शन, घी, बटर, फ्रूट जूस, छाता, पैक नारियल पानी आदि आते हैं. इसके अलावा कंप्‍यूटर और ड्राई फ्रूट्स के कुछ आइटम को भी इसी जीएसटी स्‍लैब में रखा गया है.

Advertisement

 

क्‍यों खत्‍म किया जा रहा स्‍लैब

जीएसटी परिषद का कहना है कि 12 फीसदी स्‍लैब वाले आइटम की संख्‍या कम होने से कुल जीएसटी वसूली में इस स्‍लैब की हिस्‍सेदारी काफी कम है. मंत्री समूह ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि

Advertisement

12 फीसदी स्‍लैब की जीएसटी वसूली में सिर्फ 5 फीसदी हिस्‍सेदारी है. जीएसटी में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी 18 फीसदी वाले स्‍लैब की है, जो 73 फीसदी के करीब है. 28 फीसदी वाले स्‍लैब की हिस्‍सेदारी 12.5 फीसदी होती है, जबकि 5 फीसदी स्‍लैब की हिस्‍सेदारी 8 फीसदी है

जीएसटी के 18 फीसदी स्‍लैब में ज्‍यादातर आइटम को शामिल किया गया है. इसमें कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, रेस्‍तरां, स्‍मार्टफोन, टेलीकॉम सर्विस, कपड़े और जूते 1000 से ज्‍यादा कीमत वाले, आईटी सेवाओं, वित्‍तीय सेवाओं जैसे बीमा, ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट और मशीनरी जैसे प्रोडक्‍ट को शामिल किया गया है. यही कारण है कि कुल जीएसटी वसूली में इस स्‍लैब के जरिये तीन चौथाई रकम आती है

Advertisement
Advertisement

Related posts

जदयू, राजद, लेफ्ट, प्लूरल्स के उम्मीदवार के नाम- यहां देखें

News Times 7

खिलेगा कमल या आऐगा पंजा, कमलनाथ या शिवराज, बरकरार रहेगी योगी की साख या रैंदेगी साईकिल

News Times 7

चारा घोटाले के मामले में जमानत मिलने के बाद भी लालू प्रसाद यादव की रिहाई तीन मई तक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़