News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली मेट्रो अब स्टेशन ही नहीं घर और दफ्तर तक भी पहुंचाएगी आपको ,ऑटो सेवा की हो रही है शुरुआत

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पहली ई-ऑटो सेवा शुरू कर रही है. इस कदम का मकसद यात्रियों को स्टेशन से उनके घर या दफ्तर तक के सफर को आसान बनाना है. डीएमआरसी के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत सबसे पहले द्वारका सेक्टर-9 स्टेशन से ऐसे 50 वाहनों की शुरुआत की जाएगी.

डीएमआरसी प्रमुख विकास कुमार ने कहा, ‘ई-ऑटो सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी, सबसे पहले यह द्वारका के लिए शुरू होगी. ऐसे 50 ई-ऑटो द्वारका सेक्टर-9 स्टेशन से शुरू किये जाएंगे और कुल 136 ऐसे ऑटो वहां चलेंगे. यह मेट्रो यात्रियों के लिए अंतिम छोर तक सम्पर्क को बढ़ावा देने के लिए एक कदम है.’

अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय इसलिए भी लिया गया है क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अपनी फीडर बसों का संचालन ‘कम उपयोग’ के कारण ‘कम व्यवहारिक’ पा रही है.फिर शुरू हो रही है दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो, कोरोना काल में कितना बदल जाएगा सफर? - Delhi metro starting soon many restriction know every detail - AajTak

Advertisement

दिल्ली स्थित मेट्रो भवन में डीएमआरसी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों के साथ अपनी पहली बातचीत में कुमार ने कहा कि आंतरिक क्षेत्रों में डीएमआरसी फीडर बसें चलाना ‘कम उपयोग’ के कारण ‘कम व्यवहारिक’ है. अधिकारियों ने कहा कि अब योजना यह है कि डीएमआरसी फीडर बसों को संचालन के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा लिया जाएगा.Delhi Metro, अगले हफ्ते से मेट्रो भी ले जाएगी नजफगढ़, ग्रे लाइन होगी शुरू - metro will also take najafgarh from next week - Navbharat Times

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि द्वारका के लिए 136 ई-ऑटो की योजना बनाई गई है, अन्य 663 ई-ऑटो बाद में विभिन्न क्षेत्रों में धीरे-धीरे शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 50 ई-ऑटो का पहला बेड़ा अगस्त के पहले सप्ताह में द्वारका सेक्टर-9 स्टेशन से शुरू होने की उम्मीद है.

कुमार ने कहा कि स्टेशन पर चार्जिंग प्वाइंट समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे एक रियायत के आधार पर चलाया जाएगा.कोरोना वायरसः दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइज़री, खड़े होकर नहीं कर सकेंगे सफर

Advertisement

द्वारका में 13 स्टेशन हैं. डीएमआरसी की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली मेट्रो फीडर बसों के लिए चार मार्ग हैं – कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से हर्ष विहार, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-तीन, मयूर विहार फेज-तीन से हर्ष विहार और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से शंकरपुरा बुराड़ी. अधिकारियों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में दो समूहों में 50 फीडर बसें चलती हैं.

Advertisement

Related posts

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा सरकार से ‘अकेले नहीं लड़ सकती

News Times 7

DDC चुनाव मे गुपकार ने किया भाजपा को आउट, 101 सिटो पर विजयी ,BJPको 74 सीटें

News Times 7

पूर्वोत्तर राज्यों के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंती मोदी की बैठक जारी ,बोले -कोरोना बहरूपिया है, हर वैरिएंट पर रखनी होगी नजर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़