नई दिल्ली: IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करना कितना मुश्किल है, यह तो आम यात्री ही नहीं, एक NASA वैज्ञानिक तक को समझ आ गया. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद अशोक कुमार मित्तल ने IRCTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि IRCTC से टिकट बुक करने से आसान IIT का एंट्रेंस एग्जाम पास करना है.
नई दिल्ली: IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करना कितना मुश्किल है, यह तो आम यात्री ही नहीं, एक NASA वैज्ञानिक तक को समझ आ गया. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद अशोक कुमार मित्तल ने IRCTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि IRCTC से टिकट बुक करने से आसान IIT का एंट्रेंस एग्जाम पास करना है.
“रॉकेट लॉन्च करना आसान, टिकट बुक करना मुश्किल”
मित्तल ने संसद में एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि एक NASA वैज्ञानिक ने IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करने की कोशिश की थी. वैज्ञानिक ने कहा, “अगर मुझे एक रॉकेट लॉन्च करना हो, तो बस एक कमांड देनी पड़ती है. लेकिन रेलवे टिकट बुक करने के लिए चार कैप्चा, दो OTP और पीएचडी करने जितना धैर्य चाहिए
मित्तल ने संसद में एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि एक NASA वैज्ञानिक ने IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करने की कोशिश की थी. वैज्ञानिक ने कहा, “अगर मुझे एक रॉकेट लॉन्च करना हो, तो बस एक कमांड देनी पड़ती है. लेकिन रेलवे टिकट बुक करने के लिए चार कैप्चा, दो OTP और पीएचडी करने जितना धैर्य चाहिए
मित्तल ने कहा, “मंत्री जी खुद IIT से हैं. अगर वह IRCTC से टिकट बुक करने बैठें, तो उन्हें IIT की परीक्षा आसान लगेगी. वह IAS भी रहे हैं. IAS पास होने के चांस ज्यादा होते हैं, लेकिन रेलवे की वेटिंग टिकट कंफर्म होने के चांस कम.” उन्होंने IRCTC की वेबसाइट को लेकर भी तंज कसा. कहा, “IRCTC का सर्वर इतना नाजुक है कि वह सेंसेक्स से भी ज्यादा बार क्रैश करता है.” राज्यसभा में यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे की वेटिंग लिस्ट राजधानी एक्सप्रेस से भी लंबी होती है