News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिना पीयूसी के वाहन चलाना पड़ेगा महंगा घर पहुंचेगा 10 हजार का चालान

नई दिल्ली. दिल्ली की सड़कों पर अब बिना पीयूसी के वाहन नहीं दौड़ पाएंगे. दिल्ली में बिना वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों की अब मश्किलें बढ़ने जा रही है. दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग उन वाहन मालिकों को नोटिस भेजना शुरू कर सकता है जिनके पास वैध पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं हैं. जिन वाहन चालकों के पास पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्हें 10 हजार रुपये चालान के रूप में भरने पड़ेंगे.पुलिस कॉन्सटेबल का कटा चालान, बिना इंश्योरेंस और PUC के चला रहा था कार|  traffic rules delhi police constable caught driving without insurance and  pollution certificate gets fined – News18 हिंदी

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार कई कदम उठा रही है. दिल्ली की सड़कों पर रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ कैंपेन के अलावा एंटी डस्‍ट कैंपेन और एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन आदि पर्यावरण विभाग की ओर से चलाए जाते रहे हैं. ऐसे में परिवहन विभाग भी अपने स्‍तर पर वायु प्रदूषण को कम करने की कवायद करता रहा है. इसी दिशा में अब पॉल्‍यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) के बिना दौड़ रहे वाहनों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है.Delhi Transport Department Asks Vehicle Owners To Carry Valid Pollution  Under Control Puc Certificates To Avoid Facing Penal Actions Such As  Suspension Of Driving Licence For Three Months - सख्ती: वाहन में

परिवाहर विभाग के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्‍या में बिना पीयूसी के वाहन दौड़ रहे हैं. इन वाहनों से निकलने वाले धुएं से शहर की आबोहवा खराब हो रही है. बताया जाता है कि करीब 17,24,891 वाहनों का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट की वैलिडिटी समाप्‍त हो चुकी है. इन सभी वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई तेज करने की तैयारी में है.

Advertisement

विभाग ने साफ और स्‍पष्‍ट किया है कि बिना पीयूसीसी वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी जिसमें 10 हजार का जुर्माना या छह माह की सजा निर्धारित है. या फिर चालान और सजा दोनों भी हो सकते हैं. इसके अलावा 3 माह तक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है.

Advertisement

Related posts

पाकिस्तान में अगले 48 घंटे में आने वाली है बड़ी तबाही, हो सकता है तुर्की जैसा हाल

News Times 7

नीतीश ने लालू-राबड़ी पर साधा निशाना, अपहरण-नरसंहार चाहते हैं तो उन्हें वोट दें, विकास चाहिए तो NDA को जिताएं…

News Times 7

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया विजय यात्रा से चुनावी शंखनाद,जोश में दिखे सपाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़