News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

RCP सिंह का राज्यसभा का टिकट काट नीतीश कुमार ने भूमिहारों को दे दिया तवज्जो ,जानिये पूरी कहानी

पटना. JDU में मचे उथल-पुथल के बीच आरसीपी सिंह को राज्यसभा का टिकट न मिलना, इस स्थिति ने साफ कर दिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह नीतीश कुमार के बाद अब नम्बर दो की कुर्सी पर आ गए हैं. पिछले कई दिनों से कयास चल रहे थे कि जेडीयू में क्या नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की लम्बी दोस्ती RCP सिंह को एक मौका और दे देगी, लेकिन आखिरकार नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह की जगह अपने पुराने राजनीतिक सहयोगी ललन सिंह को तरजीह दी और RCP सिंह का पत्ता कट गया. इसके साथ ही उन तमाम कयासों का अंत भी हो गया जो आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद उन पर लगा था.Lalan Singh made new national JDU president RCP Singh left the post CM Nitish  Kumar News | RCP के पद छोड़ते ही नये राष्ट्रीय जदयू अध्यक्ष बने ललन सिंह,  सीएम नीतीश की

JDU के सूत्र बताते हैं कि जब आरसीपी सिंह ने केंद्र में मंत्री बनने का फैसला खुद से ले लिया था और मंत्री बनने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो मंत्री नीतीश कुमार की सहमति से ही बने हैं, इसके बाद से ही नीतीश कुमार काफी असहज हो गए थे. जब पत्रकारो ने उनसे पूछा था तब वो इस सवाल का जवाब देते हुए भी असहज थे क्योंकि उन पर आरोप लग रहा था कि उन्होंने अपनी जाति के नेता को तरजीह दे दी है. तब नीतीश कुमार ने ये जवाब दे पल्ला झाड़ा था कि आरसीपी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और उन्हें अधिकृत किया गया था और उन्होंने ही अपना नाम दिया था. ये उनका फैसला है लेकिन उसके बाद भी नीतीश कुमार पर जातिगत राजनीति का आरोप लग रहा था.JDU को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार बोले- आरसीपी सिंह ने खुद रखा  था प्रस्ताव, जानें ललन सिंह की पहली प्रतिक्रिया | TV9 Bharatvarsh

आरसीपी सिंह का पत्ता काटने के बाद नीतीश कुमार ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खत्म कर दिया है साथ ही भूमिहार समाज को भी ये मैसेज देने की कोशिश की है कि वो ललन सिंह के साथ खड़े हैं. पार्टी के सूत्र ये भी बताते हैं कि नीतीश कुमार इस बात को लेकर भी असहज थे कि केंद्र में JDU कोटा के मंत्री भी कुर्मी जाति से हैं और वो खुद भी कुर्मी जाति से आते हैं, ऐसे में उन पर जाति विशेष को प्राथमिकता देने का आरोप लग गया था. आरसीपी सिंह का पत्ता काटकर नीतीश कुमार ने बड़ा मैसेज देने के साथ ये भी साफ कर दिया है कि आने वाले समय में अगर मंत्रिमंडल विस्तार होता है तो जातीय संतुलन साधने की पूरी कोशिश करेंगे.आरसीपी सिंह के साथ उनके घर पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार की राजनीति में इस  मुलाकात की चर्चा तेज - Bihar CM Nitish Kumar reached residence of central  minister and JDU leader RCP

Advertisement

एक दिलचस्प वाकया ये भी है कि 2019 में केंद्र में मंत्रिमंडल बनने की कवायद चल रही थी, तब नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वो आरसीपी सिंह तथा ललन सिंह दोनो को मंत्री बनाना चाहते थे लेकिन जब एक सीट ही देने की बात हुई तो उन्होंने ये कह कर मंत्रिमंडल में शामिल होने से इंकार कर दिया कि संख्या के हिसाब से प्रतिनिधित्व JDU को मिले, सांकेतिक भागीदारी पर JDU तैयार नहीं है. वहीं जब राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और उन्हें जब मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अधिकृत किया गया तो उन्होंने अपना नाम आगे किया और मंत्री बन गए. आरसीपी सिंह के इसी फैसले से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज हो गया.

अब जबकि ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो आरसीपी सिंह का राज्यसभा से ही पत्ता ही कट गया, ऐसे में माना जा रहा है नीतीश कुमार ने ललन सिंह को ज़्यादा तवज्जो दिया है और ललन सिंह ही अब JDU में नम्बर दो के पायदान के नेता हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोझीकोड विमान हादसा:विमान हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन दीपक वसंत साठे एयरफोर्स से रिटायर हुए थे, मिग-21 भी उड़ा चुके थे, उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था

News Times 7

3करोड वोटो की गिनती पुरी, परिणाम मे एनडीए को स्पष्ट बहुमत

News Times 7

कोरोना महामारी रोकने मे कारगर रूस की स्पूतनिक वैक्सीन अगले हफ्ते बाजार मे, सरकार ने दी मंजूरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़