News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

सनकी है ये आर्मी का जवान शराब पीकर मोहल्ले में दागता था गोलियां तलाशी में घर से मिला हथियारों का जखीरा

पटना. पटना पुलिस ने आर्मी के एक ऐसे जवान को गिरफ्तार किया है जो शराब के नशे में अंधाधुंध फायरिंग करता था. मामला दानापुर से जुड़ा है जहां के फुलवारी शरीफ से इस आर्मी के जवान की गिरफ्तारी हुई है. फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार हुआ शख्स आये दिन शराब के नशे में फायरिंग करता था और ग्रामीणों को डराता भी था. चंचल ओझा नामक इस जवान ने हरनीचक शिव मंदिर के पास अचानक फायरिंग की जिसमें एक गोली बगल के रिटायर्ड दारोगा अजीत कुमार सिंह के घर में भी जा लगी.

गोली की आवाज सुनकर उनका पूरा परिवार डर गया साथ ही आसपास के मोहल्ले वाले भी काफी डर गए. लगातार फायरिंग की वजह से दहशत का माहौल बना रहा. घटना के बाद पुलिस को जब सूचना दी गई तो बेउर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर फायरिंग करने वाले चंचल ओझा को गिरफ्तार कर लिया. जब उसके घर की तलाशी ली गई तो हथियारों का जखीरा मिला.पटना के दानापुर इलाके से गिरफ्तार आर्मी का जवान और बरामद हथियार

पुलिस को उसके घर से दो देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, एक डीबीबीएल गन, 90 जिंदा कारतूस और 44 खोखा भी मिला, साथ ही फायरिंग किया गया एक बुलेट भी पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि आर्मी जवान चंचल ओझा वर्तमान में अमरनाथ में पदस्थापित है और 4 महीने के छुट्टी पर बेउर थाना क्षेत्र के हरनीचक अपने आवास आया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वो जब भी शराब पीता था तो फायरिंग करता था. यही नहीं उसने पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उसने आर्मी में रहते देसी कट्टा नहीं चलाया था इसी वजह से उसे चला रहा था और फायरिंग कर रहा था.Army Man Arrested From Phulwari Sharif: दो पैग चढ़ाते ही बौरा जाता आर्मी  मैन, मुहल्ले में करने लगता फायरिंग, पटना पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा  Phulwari Sharif Se Army Man ...

Advertisement

बरहाल पुलिस चंचल ओझा के पकड़े गए हथियारों के लाइसेंस का भी सत्यापन कर रही है और साथ ही अवैध हथियार कहां से लाया यह भी पता कर रही है. यही नहीं पुलिस यह भी पता कर रही है कि ये कहीं हथियार सप्लायर तो नहीं था. पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि वो शादी में अपना हथियार ले जाकर हर्ष फायरिंग भी किया करता था जो अवैध है. फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार हुआ शख्स आर्मी का जवान है या नहीं और इसका लाइसेंस किस तरह का है इसकी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी जांच किया जा रहा है कि अवैध हथियार कहां से लाया फिलहाल है. चंचल ओझा को जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

Related posts

रूस से तेल की खरीद पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ?

News Times 7

मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा सड़क हादसा 54 लोगों से भरी बस नहर में गिरी,अब तक 30 लोगों की मौत 18 लापता

News Times 7

बिहार B.Ed CET काउंसलिंग 2021 का दूसरा राउंड का संशोधित शेड्यूल हुआ जारी, ऑफिशियल नोटिस देखें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़