News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

केजरीवाल की राह पर हिमाचल में भाजपा सरकार,15 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त पानी, नहीं आएगा बिल

शिमला. दिल्ली की केजरीवाल सरकार की राह पर अब भाजपा की सरकार हिमाचल में चलना शुरू कर चुकी है चुनाव से पहले फ्री पानी की घोषणा कर लोगो को लुभाने का प्रयास जारी है 

 हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अब मई माह से पानी का बिल नहीं आएगा. गांवों में लोगों को 1 मई से फ्री में पानी मिलेगी और इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं. जल शक्ति विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार के इस फैसले से अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 15 लाख परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा.हिमाचल की गृहिणी को मिलेंगे दो गैस सिलेंडर फ्री, ग्रामीण इलाकों में पानी भी  मुफ्त, पढ़ें कैबिनेट के फैसले - breaking himachal cabinet decision free  water will be ...

दरअसल, हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर लोगों को राहत देते हुए फ्री में पानी देने की घोषणा की थी. बीते सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस घोषणा को मंजूरी दी गई थी. अब जल शक्ति विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल से जल शक्ति विभाग को सालाना 28 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता था, जिसे अब राज्य सरकार खुद वहन करेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग प्रति सदस्य प्रतिदिन 55 लीटर पानी मुहैया करवा रहा है. वहीं, प्रदेश में अब तक 15 लाख परिवारों को जल से नल योजना से जोड़ा जा चुका है.AAP का डर? सीएम जयराम का बड़ा ऐलान-125 यूनिट बिजली फ्री और पानी के बिल माफ  - breaking news 125 units free and water bills waived off cm jairam thakur  big announcement

Advertisement

फ्री बस यात्रा के लिए करना होगा इंतजार
हिमाचल में सीएम ने महिलाओं के लिए सरकारी बसों में आधा किराया की घोषणा भी की गई थी. लेकिन अब तक इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुए हैं. डेढ़ माह बाद भी अब तक सरकार इस संबंध में फैसला नहीं ले पाई है. 15 अप्रैल को सीएम ने चंबा में ये दोनों घोषणाएं की थी.

Advertisement

Related posts

नवजोत स‍िंह सिद्धू की पत्‍नी ने क‍िया दावा, 1 अप्रैल को होगी र‍िहाई!

News Times 7

फिर शुरू होगा CAA प्रदर्शन -ओवैसी का बयान

News Times 7

भाजपा की सराही फिल्म कश्‍मीर फाइल्‍स पर जीतन राम मांझी ने निकाली भड़ास कहा- कश्‍मीर बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक कर देंगे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़