News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर बड़ा बयान,बढ़ी सियासी गर्मी जानिये क्या कहा

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिससे सियासी तापमान बढ़ना तय है साध्वी प्राची ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो लोग बहन और बेगम में अंतर नहीं जानते हैं, वो फव्वारे और शिवलिंग में अंतर की बात करते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि जब 400 साल पहले बिजली नहीं थी तो फव्वारा क्या फूक मारकर चलाते थे.

वहीं, साध्वी प्राची ने कहा कि जैसे राम मंदिर बन रहा है वैसे ज्ञानवापी, मथुरा, कुतुबमीनार और ताजमहल भी बनेगा. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि जो लोग खुदा से डरते थे वो लोग अब खुदाई से डर रहे हैं. साध्वी प्राची ने कहा कि मुगलों ने हमारे मंदिरों को तोड़ा था. जबकि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के ऊपर वजू किया जा रहा था, हाथ धोए जा रहे थे और कुल्ला किया जाता था. इन लोगो के संस्कार गंदे हैं. ये लोग हमेशा षड्यंत्र करते हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत इन्होंने ज्ञानवापी मंदिर पर कब्जा किया था. ज्ञानवापी का ये लोग अर्थ नहीं जानते हैं.साध्वी प्राची ने आजम खान पर साधा निशाना, कहा- देशद्रोहियों के नाम पर नहीं  चलेगी यूनिवर्सिटी | sadhvi prachi comment on azam khan - Hindi Oneindia

असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी पर साधा निशाना
साध्वी प्राची ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश में ग्रह युद्ध कराना चाहते हैं. जांच एजेंसियों को इस पर नजर रखनी चाहिए. वहीं, राहुल गांधी के बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी केरोसिन डालने का काम कर रही है. साध्वी प्राची ने कहा कि 1984 में कांग्रेस ने नरसंहार करवाया था. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को जनता नकार दिया है, क्‍योंकि उनकी गतिविधियां हमेशा देश विरोधी रहती हैं.अलीगढ़ः साध्वी प्राची का मस्जिद में हवन का ऐलान, भारी संख्या में पुलिस  तैनात : Aligarh: Sadhvi Prachi announces Havan in the mosque police  deployed in large numbers - News Nation

Advertisement

इसके साथ साध्वी प्राची ने यूपी सदन में अखिलेश यादव के खराब व्‍यवहार को लेकर कहा कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संस्कारी और बेहद विन्रम हैं. अखिलेश यादव की डिप्टी सीएम पर टिप्पणी उनके संस्कारहीनता का परिचय देती है. पूरे देश और प्रदेश में उनके बयान की आलोचना हो रही है.

Advertisement

Related posts

नवादा को दहलाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम,सुरक्षबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक किया बरामद

News Times 7

खट्टर सरकार में खनन माफियाओं का तांडव,अवैध खनन माफिया को रोकने गए DSP पर चढ़ाया डंपर ,हुई मौत

News Times 7

LJP के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान का खुलासा- बीजेपी के साथ चर्चा के बाद अकेले लड़ने का लिया फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़