News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना के साथ एक और बड़ी बिमारी का खतरा, भारत सहित यूरोपीय देशों के आंकड़े ने बढ़ाई WHO की चिंता

इस समय दुनियाभर के लिए कोरोना ही अकेला खतरा नहीं है, कई और स्वास्थ्य समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। कुछ तो इतनी तेजी से बढ़ रही हैं जिसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक और महामारी का अलर्ट जारी कर दिया है।

डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि यूरोपीय देशों में मोटापे का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 में यूरोपीय देशों के 59 फीसदी से अधिक वयस्कों का बॉडी-मास इंडेक्स (बीएमआई) सामान्य से अधिक था। कोरोना महामारी के दौरान इसमें और भी बढ़ोतरी आने के संकेत है। तेजी से बढ़ता वजन कई तरह के गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों का कारक माना जाता है। एक्सरसाइज नहीं बच्चों में मोटापा बढ़ने की बड़ी वजह है खानपान, जानिए बच्चों  में मोटापा कब बढ़ता है और कैसे कंट्रोल करें | America Scientist Research On  ...

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, वजन अधिक होने के कारण सेहत से संबंधित कई तरह की समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। इसे डायबिटीज, हृदय रोगों सहित कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के प्रमुख कारक के तौर पर देखा जाता रहा है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में जिस तरह से वैश्विक स्तर पर मोटापा बढ़ने की स्थिति के बारे में पता चलता है, वह निश्चित ही बड़ी चिंता का कारण है। विशेषज्ञों का कहना है कि सभी देशों को इस बढ़ते खतरे पर नियंत्रण पाने को लेकर योजना बनाने की आवश्यकता है, वरना यह एक बड़ी महामारी का रूप ले सकती है।obesity may increase risk of covid-19 death global study finds | Covid-19  से मौत के खतरे को बढ़ा देता है मोटापा, Weight करें कंट्रोल | Hindi News,  Health

Advertisement

डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट से पता चलता है कि साल 2016 में यूरोप में 59% वयस्कों का बॉडी-मास इंडेक्स (बीएमआई) औसत से अधिक था। रिपोर्ट के अनुसार तुर्की और यूनाइटेड किंगडम सहित अधिकांश यूरोपीय देशों में लोगों में अधिक वजन की समस्या देखी जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार मोटापा के कारण हर साल दो लाख से अधिक कैंसर के मामलों का निदान किया जा रहा है। इसके अलावा मोटापा जनित तमाम रोगों के कारण हर साल 1.2 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।Obese children are more prone to severe corona infection - मोटे बच्चों को  ज्यादा रहता है कोरोना के गंभीर संक्रमण का खतरा

Advertisement

मोटापे की दर ‘घातक’ स्तर पर

वैश्विक स्तर पर मिल रहे डेटा के आधार पर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जताते हुए कहा है कि अधिक वजन और मोटापे की दर ‘घातक’ स्तर पर पहुंच गई थी और इसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोई भी देश फिलहाल 2025 तक डब्ल्यूएचओ ग्लोबल नॉनकम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) के तहत मोटापे की रोकथाम को लेकर बनाए गए लक्ष्य को पूरा करने की राह पर नहीं दिखता है। यूरोपीय देशों में स्कूल जाने वाला हर 3 में से एक बच्चा मोटापे का शिकार है, यह भविष्य के लिए बड़ी चुनौतियों का संकेत है।Indore News: Coronavirus in Madhya Pradesh : मोटापा बढ़ा रहा कोरोना वायरस  का रिस्क फैक्टर - Naidunia.com - Coronavirus in Madhya Pradesh : मोटापा  बढ़ा रहा कोरोना वायरस का रिस्क ...

कैंसर के खतरे को लेकर चेतावनी 

Advertisement

अध्ययनों की मानें तो मोटापा, कई गंभीर बीमारियों जैसे मस्कुलोस्केलेटल जटिलताएं, टाइप-2 मधुमेह, हृदय रोग और करीब 13 प्रकार के कैंसर का कारक माना जाता है। शरीर में अतिरिक्त चर्बी  का बढ़ना समय से पहले मृत्यु और विकलांगता के लिए भी एक प्रमुख जोखिम कारक है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से मोटापे की दर बढ़ती जा रही है, ऐसे में अंदेशा है कि यह  धूम्रपान जनित कैंसर से भी आगे निकल जाएगी। तुर्की और माल्टा के साथ ब्रिटेन में मोटापा ग्रस्त लोगों की संख्या सबसे अधिक है।

बीएमआई का अधिक होना हानिकारक

Advertisement

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक मोटापा, शरीर का वजन बहुत अधिक होने की स्थिति को परिभाषित करता है। 25 से 29.9 के बीच की बीएमआई को अधिक वजन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, जबकि 30 या उससे अधिक को मोटापा माना जाता है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान बिगड़ी जीवनशैली और खान-पान की आदत ने मोटापे की समस्या को काफी हद तक बढ़ा दिया है। शोध में ऐसे लोगों में कोविड-19 का जोखिम भी अधिक पाया गया है।One third of world now overweight India home to highest number of obese  children know the best way To Shed Weight - मोटापा बना महामारी भारत भी चपेट  में पढ़ें वजन घटाने

भारत में भी बढ़ रहा है मोटापे का जोखिम

यूरोपीय देशों के साथ भारत में भी मोटापे की दिक्कत तेजी से बढ़ती हुए रिपोर्ट की गई है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस -5) की हालिया रिपोर्ट में भारत में बढ़ते मोटापे के खतरे को लेकर चिंता जताई गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 15-49 आयु वर्ग की 24% महिलाएं और 23% पुरुष मोटापे के शिकार हैं। पिछले डेटा की तुलना में राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं में मोटापा 21 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत और पुरुषों में 19 प्रतिशत से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया है।

Advertisement

what is the best treatment for obesity: follow these 8 types of treatments  to control your obesity right away - Weight loss: मोटापा घटाने के लिए अपना  सकते हैं ये 8 तरह
—————
स्रोत और संदर्भ
WHO European Regional Obesity Report 2022

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार दे सकती है चुनावी तौफा, रसोई गैस सिलेंडर में बढायी जा सकती हैं सब्सिडी

News Times 7

राजस्थान मे भाजपा ने फेंका चुनावी जुमला,400 में सिलेंडर, 12वीं पास को मुफ्त स्कूटी…’ राजस्थान में बीजेपी के संकल्प पत्र में लगायी वादों की झडीं

News Times 7

दिल्ली हिंसा में 20 आरोपियों की तस्वीरें आई सामने यह सभी दिल्ली हिंसा में जमकर उत्पात मचाया था

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़