News Times 7
टॉप न्यूज़राजनीति

हरियाणा के CM मनोहर खट्टर मुश्किल में किसानों के खिलाफ भड़काऊ वीडियो को लेकर कोर्ट में अर्जी दायर

किसानों के खिलाफ भड़काऊ वीडियो को लेकर हरियाणा के CM मनोहर खट्टर मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे है, एक बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से आंदोलनरत किसानों के खिलाफ लठ्ठ उठा लेने और ‘जैसे को तैसा’ की नीति अपनाने सरीखी बातें कहते नज़र आए, उसे लेकर वह मुश्किल में फंस सकते हैं. इसको लेकर दिल्‍ली की एक अदालत में याचिका दायर कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि अदालत द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच करने और खट्टर एवं अन्‍य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 109,; 153, 153ए तथा 505 के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए जाएं. इस याचिका पर एसीएमएम सचिन गुप्‍ता की अदालत कल सुनवाई करेगी.

CM manohar lal Khattar withdraws statement over farmers treat them with lath apologizes - सीएम खट्टर ने वापस लिया 'लठ से किसानों का इलाज' वाला बयान, मांगी माफी

सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील अमित साहनी ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में दायर अपनी अर्जी में कहा, हरियाणा के मुख्यमंत्री का 03-10-2021 को चंडीगढ़ में अपने आवास पर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें वह कहते नज़र आए, ‘कुछ नए किसानों के जो संगठन और उभर रहे हैं, उनको भी प्रोत्‍साहन देना पड़ेगा, उनको आगे चलाना पड़ेगा. और अगर हर जिले में खासकर उत्‍तर और पश्चिम हरियाणा के, दक्षिण हरियाणा में ये समस्‍या ज्‍यादा नहीं है, लेकिन उत्‍तर और पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने किसानों के 500, 700, 1000 लोग आप लोग अपने खड़े करो, उनको वॉलंटियर बनाओ’. वह आगे कहते हैं, ‘और फ‍िर जगह-जगह ‘सठे साठयम समाचरेत’, (पूछते हैं क्‍या अर्थ होता है इसका), अंग्रेजी में बता दिया ना हिंदी में बताओ, यानि जैसे को तैसा. ठा लो डंडे, ठीक हैबलात्कार पर मुख्यमंत्री खट्टर का विवादित ​बयान, फिर दी सफाई

Advertisement

उन्‍होंने अर्जी में आगे कहा कि वीडियो में मुख्‍यमंत्री खट्टर आगे कहते दिखे कि ‘नहीं वो देख लेंगे और दूसरी बात ये है कि जब ठा लोगे डंडे तो जमानत की परवाह मत करो. छह महीने, दो महीने जेल में रह आओगे ना, तो इतनी पढाई इस मीटिंग में नहीं होगी, दो-चार महीने वहां रह आओगे तो अपने आप बड़े लीडर बन जाओगे. नहीं, नहीं दो चार महीने में अपने आप बड़े नेता बन जाओगे, चिंता मत करो. ये इतिहास में नाम लिखा जाता है. इसमें एक ही बात ध्‍यान रखनी है जोश के साथ अनुशासन को बनाकर रखना है. जो सूचना मिल गई, यहां तक करना है, इसके आगे नहीं करना, तो नहीं करना’.Haryana: Bhupendra Singh Hooda To Meet Sonia Gandhi Today - हरियाणा में सरकार गठन को लेकर आज सोनिया गांधी से मिलेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा | Patrika News

उन्‍होंने अर्जी में कहा कि उपरोक्त वीडियो से यह स्पष्ट होता है कि हरियाणा राज्य के मुखिया अपनी पार्टी के सदस्यों को किसानों के खिलाफ खड़े होने के लिए उकसा रहे हैं और ऐसा बयान देकर उन्‍होंने आईपीसी की धारा 153/153A/505 के तहत अपराध किया है. साथ ही यह कि एमएल खट्टर ने कार्यकर्ताओं को बताए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर देते हुए, आपराधिक बल का इस्तेमाल करने के लिए उकसाया. इससे पहले ही हरियाणा के एक आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा ने किसानों के “सिर फोड़ने” का एक विवादित बयान दिया था.farmers news: haryana cm manohar lal khattar advice tit for tat action against farmers,एक हजार लट्ठ लेकर निकलो..करो किसानों का इलाज, सीएम खट्टर के बयान पर मचा बवाल - Navbharat Times

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

चक्रवाती तुफान ‘बिपरजॉय’ छोड़ गया तबाही का निशान, सड़कों पर गिरे पेड़ और घरों के उड़ी छत

News Times 7

गुजरात में आज मतदान के दुसरे दौर मे अमीत शाह ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट

News Times 7

वाहन मालिक ध्यान दें PUC नहीं होने पर RC हो सकता सस्पेंड ही देना पड़ साथ तगड़ा सकता है.जुर्माना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़