News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

27 अक्टूबर 2013 को पीएम मोदी की रैली के दौरान गांधी मैदान में हुए बम धमाके में 9 दोषी करार, 1 बरी

एक चुनावी कार्यक्रम में बिहार आये प्रधानमंत्री मोदी की सभा में गाँधी मैदान में हुए बेम धमाके के 10 दोषियों में से 9 को दोषी करार दे दिया गया है वही 1 को बरी भी कर दिया गया है, कोर्ट ने दस आरोपियों में से नौ को दोषी करार दिया जिनमें इम्तियाज अंसारी, हैदर अली, नवाज अंसारी, मुजमुल्लाह, उमर सिद्धकी, अजहर कुरैशी, अहमद हुसैन, फिरोज असलम, इफ्तेखार आलम शामिल हैं.पीएम मोदी की रैली के दौरान गांधी मैदान में ब्लास्ट, 9 आरोपी दोषी करार 1 बरी | Blast at Gandhi Maidan during PM Modi's rally, 9 accused convicted, 1 acquitted | पीएम

कोर्ट ने एक आरोपी फकरूद्दीन को रिहा कर दिया. इस केस में अब एक नवम्बर को सजा के बिंदुओं पर सुनवाई होगी. मालूम हो कि पटना में 27 अक्टूबर 2013 को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान गांधी मैदान में धमाके हुए थे. भाजपा (BJP) की हुंकार रैली के दौरान सिलसिलेवार बम ब्लास्ट होने से भगदड़ मच गई थी. इस धमाके के दौरान नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेता गांधी मैदान में मौजूद थे. गांधी मैदान से पहले एक धमका पटना जंक्शन पर भी हुआ थाPatna Gandhi Maidan Blast : पीएम मोदी की रैली में ब्लास्ट के मामले में 9 आरोपी दोषी करार, 1 नवंबर को होगी सजा - eKhabarbat

पटना में हुए इन सीरियल धमाकों में 6 लोगों की मौत हुई थी वहीं करीब 84 लोग घायल हुए थे.पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट केस में इस मामले का अनुसंधान NIA ने अगले दिन से ही शुरू कर दिया था और महज एक साल के अंदर 21 अगस्त 2014 को कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इसके बाद NIA की टीम ने इस मामले में हैदर अली, नोमान अंसारी, मो. मुजिबुल्लाह अंसारी, इम्तियाज आलम, अहमद हुसैन, फकरुद्दीन, मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी, मो. इफ्तिकार आलम, अजहरुद्दीन कुरैशी और तौफिक अंसारी को गिरफ्तार किया था.Gandhi Maidan Blast | पटना गांधी मैदान कांड : PM नरेन्द्र मोदी की रैली में ब्‍लास्‍ट करने वाले 9 आरोपी माने गए दोषी ,1 नवम्‍बर को सजा का एलान | Navabharat (नवभारत)

Advertisement

पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट का मास्टर माइंड हैदर अली और मोजिबुल्लाह था. बताया जाता है कि बम धमाके के बाद वो डर गया था इसीलिए मौके से भागने की कोशिश की लेकिन तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे दबोच लिया गया था. इस बीच पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने पूछताछ में बताया था कि वो अपनी पूरी टीम के साथ गांधी मैदान में हुंकार रैली को दहलाने के लिए पहुंचा था. गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज से जब एनआइए की टीम ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने कई नाम उगले. इसके बाद मास्टर माइंड मोनू उर्फ तहसीन समेत दो दर्जन से अधिक आतंकियों को जांच एजेंसी ने दबोचे. इसके बाद में बोधगया ब्लास्ट मामले का खुलासा भी इसी आतंकी के बयान से हुआ था.PM की रैली में धमाका करने वाले 9 आरोपी दोषी करार, 1 NOV को सजा का ऐलान

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

लालू यादव की जमानत की खबर पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया – मुझे इसकी ………

News Times 7

लीबिया में बाढ़ के बाद अब महामारी का खतरा, समुद्र तट पर 100 KM तक तैरते शव…हजारों अब भी लापता

News Times 7

कौन है वो आठ महिलाएं जिन्होंने मिशन चंद्रयान-3 के लिए किया था काम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़