News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

खून के सौदागर – बिहार समेत UP के कई जिलों में करते थे खून की सप्लाई ,चंदौली में खुला यह मामला

चंदौली में खून के सौदागर पूरी तरह से सक्रिय है बिहार समेत UP के कई जिलों में खून की सप्लाई करते थे दरअसल चंदौली सदर कोतवाली पुलिस ने लाल खून के काले कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने 3 यूनिट ब्लड के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ब्लड तस्कर को पकड़ा. जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. ये तस्कर वाराणसी के लहुराबीर स्थित ब्लड बैंक से खून खरीदकर बिहार प्रांत के मोहनियां व गाजीपुर के स्थित नर्सिंग होम में सप्लाई करते थे.खून का सौदागर गिरफ्तार,तीन पैकेट रक्त बरामद,अस्पताल मरीजों से वसूलते हैं 10  हजार - दैनिक सृजन

दरअसल सदर कोतवाली पुलिस बबुरी मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. हालांकि पुलिसकर्मियों ने दौड़कर बाइक चला रहे युवक को पकड़ लिया. वहीं पीछा बैठा व्यक्ति फरार होने में कामयाब हैं. ब्लड तस्कर की पहचान हथियानी गांव निवासी पंकज तिवारी के रूप में की गई. जिसके पास से तीन यूनिट में A+ व O+ ग्रुप का 600 एमएल ब्लड बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में तस्करी के रैकेट खुलासा हुआ है.Bihar News; Blood banks of Bihar began to dry during the Corona period |  कोरोना काल में बिहार के ब्लड बैंक होने लगे ड्राई, 5 तरह के मरीजों में खून  की देरी

उसने बताया कि वाराणसी के लहुराबीर स्थित आईएमए के ब्लड बैंक में काम करने वाले आनंद सिंह से दो-दो हजार रुपये यूनिट के हिसाब से ब्लड खरीदा था. बिहार प्रांत के मोहनियां स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम और गाजीपुर के दिलदारनगर में निजी अस्पताल में 4-4 हजार रुपये में बेचने के लिए सौदा किया था.
अस्पताल वाले मरीजों को एक यूनिट ब्लड चढ़ाने के लिए 10-10 हजार रुपये वसूलते हैं.Kota: Blood decrease in the blood bank due to Coronavirus Fear | कोटा:  कोरोना के खौफ से ब्लड बैंक में हुई खून की कमी, प्रशासन की यह अपील | Hindi  News, राजस्‍थान

Advertisement

दूसरे तस्कर की तलाश जारी- SHO
गौरतलब है कि जिले में खून की तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है. जुलाई 2020 में तीन तस्कर पकड़े गए थे. मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल से उनके कनेक्शन होने की वजह से अस्पताल भी चार माह के लिए सील रहा. कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपित की पहचान हथियानी निवासी भोला के रूप में हुई है. मामले की छानबीन के साथ ही दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. साथ ही इस पूरे मामले से स्वास्थ्य विभाग और आईएमए वाराणसी को अवगत करा दिया गया है.special camps on world blood donation day in didwana | यह शहर कहलाता है  'रक्तदान की राजधानी', पढ़ें यहां की अनोखी कहानी | Hindi News, राजस्‍थान

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

महंगाई के मुद्दे पर कोंग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी ,दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल करेंगे संबोधित

News Times 7

‘प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी ,फिर पलटेंगे नीतीश कुमार

News Times 7

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़