News Times 7
बड़ी-खबर

सरकार की शानदार योजना का आप भी उठा सकते है लाभ ,250 रु में खुलवाएं खाता, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹15 लाख

ये खबर सच में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती आपके भी घर में 10 साल से काम उम्र की बच्ची है तो सरकार की इस योजना का फायदा आप उठा सकते है,आपके लिए मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही Sukanya Samriddhi योजना को लोगों ने खूब पसंद किया है. नेशनल सेविंग्स इंस्टीट्यूट के अनुसार, सुकन्या समृद्धि स्कीम में लोगों ने इस साल मई तक करीब 1.05 लाख करोड़ रुपए जमा कराए हैं. पिछले साल मई के अंत में यह राशि 75,522 करोड़ थी. इसका मतलब बीते सिर्फ एक साल में इस योजना में निवेश की रकम करीब 40% बढ़ी है. बता दें कि शानदार ब्याज और टैक्स छूट के चलते लोग अपनी बेटी के लिए इसमें निवेश करना पसंद कर रहे हैंसुकन्या समृद्धि योजना : फायदे सब जानते हैं पर इन नुकसानों के बारे में आप  जरूर जानें | Sukanya Samriddhi Yojana Everyone knows the benefits but you  must know about these disadvantages -

बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता
अगर आप अपनी बेटी के लिए बढ़िया निवेश पॉलिसी (Investment Policy) लेने की योजना बना रहे हैं. तो आपके लिए SSY शानदार स्कीम है. आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. PNB में आप केवल 250 रुपये के निवेश से आप अपनी बेटी की शादी से लेकर उसकी पढ़ाई तक के लिए बड़ी धनराशि जोड़ सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना से अपनी बेटी को दें बेहतर भविष्य - Khas Press
इस योजना से जुड़ी खास बातें
अगर आप PNB में सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसमें मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपए करना होता है. जबकि अधिकतम आप 1,50,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट को बेटी के 21 साल होने तक चलाया जा सकता है. आप चाहे तो मैच्योरिटी अमाउंट बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं. PNB में एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इस योजना में माता-पिता या गार्जियन एक बेटी के नाम पर पीएनबी में केवल एक अकाउंट खोल सकते हैं. बेटी की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए.सुकन्या समृद्धि खाता योजना | भारत में लड़कियों के लिए नई योजना | Sukanya  Samriddhi Yojana

Advertisement

मेच्योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख से ज्यादा
बता दें अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालान 36000 रुपये लगाने पर 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी. बता दें कि अभी SSY में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम अब तक फरार

News Times 7

गंदी बात’ से धार्मिक शो में दिखेगी ये अभिनेत्री

News Times 7

एकतरफा प्यार में पागल एक मुस्लिम शख्स और उसके साथियों ने एक 16 साल की लड़की पर की फायरिंग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़