News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना संक्रमण में सुधार को देखते हुए लॉकडाउन में और ढील देने की घोषणा, दुकानें और अन्‍य व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे

बिहार में लगातरा कोरोना के केस में गिरावट के बाद बिहार में लोगो को शाम 5बजे तक की जो छूट दि गई थी उसे 1घन्टे और बढाने का एलान सीएम नितीश कुमार ने की है, प्रतिबंधों में यह छूट एक सप्‍ताह के लिए दी गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. इसके बाद प्रतिबंधों में 16 जून से 22 जून तक कुछ और छूट देने का फैसला लिया गया.Unlock 3 Hotel will open in Delhi night curfew ends preparation for opening  weekly market also अनलॉक 3 : दिल्ली में खुलेंगे होटल, नाइट कर्फ्यू खत्म,  साप्ताहिक बाजार खोलने की भी तैयारी ...इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. अगले 1 सप्‍ताह तक अर्थात दिनांक 16 जून 2021 से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक, तो दुकानें एवं प्रतिष्‍ठान शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. जबकि रात्रि कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.’Bihar Unlock News/ Guideline: Do not hope for new reliefs in Unlock-2 after  15th June, CM Nitish Kumar may make big announcement today

सीएम नीतीश ने खुद लिया था जायजा

बता दें कि अनलॉक 1 लगाने के बाद पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना का जायजा लिया था. यही नहीं, इसके बाद भी वह लगातार कोरोना मामलों पर न सिर्फ नजर रखते हैं बल्कि संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते रहते हैं. Lockdown-Unlock In India: यूपी-बिहार आज से हुए अनलॉक तो उमड़ी भीड़, जानिए  कहां-कहां बढ़ा लॉकडाउन? - Lockdown unlock in india up and bihar unlock  today lockdown extended in telangana and puducherry -वहीं, बिहार में जहां-जहां कोरोना मामलों में कमी आई है, वहां-वहां एक दिन के अंतराल पर दुकानें खुल रही हैं. हालांकि सरकार ने पहले बाजार खोलने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक का वक्त तय किया है, लेकिन इसे अब बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है. हालांकि 5 अप्रैल बंद चल रहे शिक्षण संस्थानों को इस बार भी कोई राहत नहीं मिली है

Advertisement

बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 98 से अधिक

बता दें कि बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है. The guidelines to follow during Unlock-3.0 in Bihar all you need to know |  अनलॉक-3.0 में सरकार का फरमान, इन जगहों पर जड़े रहेंगे ताले, यहां मिलेगी  इतनी छूट... | Hindi News,स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में सोमवार को संक्रमण के जो 324 नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 52 मामले सामने आए हैं. यही नहीं, राज्य में अब तक 703262 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा इस समय 4771 मरीज उपचाराधीन हैं और ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब CM चन्नी को केजरीवाल का जवाब ,कहा -काला मेरा रंग काला पर नीयत नहीं

News Times 7

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना ‘मिठाई लेखा लागे ,ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

News Times 7

अब तक का सबसे सस्ता ऑक्सीमीटर detel pro ने किया लांच, कीमत 999 से शुरू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़