News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

लोजपा के बाद कांग्रेस को तोड़ने में जुटा नितीश का कुनबा ,11 विधायकों के टूटने की खबर

बिहार की राजनीती में लोजपा के टूटने का की सरगर्मी अभी ठंडी नहीं हुई की कांग्रेस के विधायकों को टूटने की खबर आने लगी ,मिशन लोजपा के सफलता के बाद नितीश का कुनबा लगातार कांग्रेस और राजद पर नज़ारे जमाये हुए है और इन्हे उन्हें तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है

कांग्रेस ने अपने विधायकों के टूटने की खबर का खंडन किया है. रविवार की रात लोजपा में हुई टूट के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस के विधायक भी बहुत जल्द अपना पहला बदल सकते हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और जेडीयू के सूत्रों से मिली Chirag Paswan Took Nitish Kumar Lightly: PM Modi, Lalu Yadav Or Ram Vilas  Paswan... Played 'Enemy' With Gusto - नीतीश कुमार को हल्के में ले गए चिराग  पासवान! PM मोदी, लालू होंजानकारी के मुताबिक कांग्रेस के तकरीबन 11 विधायक जेडीयू के लगातार संपर्क में हैं, जो कभी भी टूट सकते हैं. लेकिन, दलबदल कानून के प्रावधानों के तहत विधायकों के टूटने के लिए 13 की संख्या होना अनिवार्य है. इसके लिए जेडीयू की तरफ से अब ‘ऑपरेशन कांग्रेस’ चलाया जा रहा है

इस ऑपरेशन में 3 और विधायकों को साथ जोड़ने की कवायद चल रही है. दूसरी ओर पार्टी के वरीय नेता और एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने इन बातों का खंडन किया है. मिश्रा ने कहा कि यह सब काल्पनिक है और मीडिया में ये खबरें जेडीयू के उन नेताओं द्वारा प्लांट कराई जा रही हैं ऑपरेशन LJP को अंजाम देने वाले ललन सिंह क्यों हैं नीतीश कुमार के खास, जानें  पूरी कहानी jdu mp laln singh played massive role to break lok janshakti  party in bihar knowजो नीतीश कुमार के समक्ष अपनी उपयोगिता साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा तो सीधे आरोप भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पर है जो कांग्रेस के भगोड़े हैं, वो इस काम मे लगे हुए हैं. लेकिन कांग्रेस का एक भी MLA पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है

Advertisement

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारा विधायक दल एकजुट है. हम जानते हैं कि हमारा परसेप्शन का खेल चल रहा है. प्रेमचंद ने कहा कि एलजेपी को आपने तोड़ दिया, लेकिन कांग्रेस कोई एलजेपी है बिहार चुनाव परिणाम: कांग्रेस में घमासान के बीच विधायक दल की बैठक आज, HAM ने  फिर दिया NDA में आने का ऑफर After Bihar election results uproar in Congress  legislature party meetingक्या और नीतीश कुमार कांग्रेस को नाराज कर देंगे? नीतीश कुमार राजनीतिक व्यक्ति हैं वो कभी भी नहीं चाहेंगे कि कांग्रेस का दरवाजा उनके लिए बंद हो जाए. मिश्रा ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार गिरने जा रही है और गठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार में इस समय कांग्रेस के कुल 19 विधायक हैं और टूटने के लिए दो तिहाई विधायकों का किसी भी दल के लिए साथ आना जरूरी है.

Advertisement

Related posts

पूर्णिया में पत्रकार की हत्या का बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप

News Times 7

कांग्रेस MLA का बेटा निकला गैंगरेप का आरोपी 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप में 3 युवकों पर FIR दर्ज

News Times 7

भाजपा नेता के ट्वीट ने मचायी सनसनी दी जानकारी,कांगेस के एक बडे़ नेता राहुल गांधी के करीबी भाजपा मे होंगे शामिल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़