News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

सऊदी ने11देशों के लगे प्रतिबंध हटायें ,भारत पर अब भी है जारी

बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सऊदी अरब ने 11 देशों के नागरिकों को सऊदी अरब में आने से प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन सुबह रविवार 11 देशों के प्रतिबंध को हटा दिया गया है पर अभी भी भारत के लिए यह प्रतिबंध लगा हुआ है दरअसल भारत में बढ़ते कोरोना के खतरे से आगा सऊदी अभी भी भारत पर यह प्रतिबंध लगाया हैं जिन 11 देशों के नागरिकों की सऊदी अरब यात्रा से रोक हटा ली गई है, सऊदी अरब ने हटाई पाबंदी, भारतीयों को होगा बहुत फायदा - News24 Hindi |  DailyHuntउनमें यूएई, जर्मनी, अमेरिका, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन, स्विटजरलैंड, फ्रांस और जापान शामिल हैं. सऊदी सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के अनुसार इन 11 देशों के यात्रियों को रविवार यानी 30 मई से देश में आने की इजाजत होगी

सऊदी अरब ने जिन 9 देशों के नागरिकों की यात्रा से प्रतिबंध नहीं हटाया है, उनमें भारत, पाकिस्तान, अर्जेन्टीना, ब्राजील, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, लेबनान, मिस्र और इंडोनेशिया शामिल हैं. बता दें कि सऊदी अरब ने इस साल फरवरी में कई देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. सिर्फ सऊदी नागरिकों, राजनयिकों और हेल्थवर्कर्स को ही इस बैन के दायरे से बाहर रखा गया था.Saudi Arabia Travel Ban To India: Saudi Arabia Suspends Entry From 20  Countries Including India And Pakistan - सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्‍तान को  दिया झटका, विदेशियों के यात्रा करने पर लगाई रोक -

तीसरी लहर से भारत में कहर- तीसरी लहर से भारत में मचे कहर से दुनिया वाकिफ है. ऐसे में साउदी के ये प्रतिबंध अपेक्षित थे. हालांकि ताजा आंकड़े भारत में राहत दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,65,553 मामले सामने आए जो पिछले 46 दिनों में सबसे कम है. इस तरह से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,78,94,800 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3460 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

 

इस तरह इस महामारी से अब तक देश में 325,972 लोग जान गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं, आज लगातार चौथे दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के नीचे आया. राहत की बात यह है कि देश में भले ही करीब एक लाख 65 हजार आज नए मरीज मिले हैं, मगर इससे ठीक होने वालों की संख्या 2,54,54,320 है. फिलहाल, देश में 21,14,508 एक्टिव केस हैं.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

दल-बदल कर भी जीत गए राधाचरण सेठ ,तेजस्वी के उमीदों पर फिर पानी

News Times 7

पश्चिम बंगाल में- भाजपा विरोधी वोटों को बिखरने से बचाने के लिए TMC को JMM का समर्थन

News Times 7

ताऊ ते की वजह से 80 हजार लीटर डीजल लेकर पालघर से अलीबाग के लिए निकला जहाज चट्टान से टकराया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़