News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, बड़ा हादसा होने से बचा

बरेली. यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई थी; हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया है. इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली पीलीभीत ट्रैक के दिबनापुर स्टेशन के पास खुराफातियों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट बेंच और रेल पटरी का कटा हुआ टुकड़ा रख दिया था. मालगाड़ी के लोको पायलट को कुछ टकराने का एहसास हुआ तो उसने ट्रेन को रोका. तो देखा कि ट्रैक पर रेलवे की ही टूटी हुई सीमेंटेड बेंच और रेल पटरी का एक टुकड़ा पड़ा था. रेल कंट्रोल को सूचना दी गई. आरपीएफ, इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल के बाद दोनों वस्तुओं को हटाकर मालगाड़ी को रवाना कराया गया. हाफिजगंज थाने में अज्ञात मुकदमा दर्ज कराया गया

रेलवे के कर्मचारी ने हाफिजगंज थाना में FIR दर्ज कराई है. आपको बता दें कि बरेली से पीलीभीत लाइन पर सेंथल-भोजीपुरा स्टेशन के बीच दिबनापुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर किसी ने मालगाड़ी पलटने की साजिश की थी. शुक्रवार की रात करीब 12 बजे मालगाड़ी दिबनापुर से बरेली की ओर आ रही थी. ट्रेन गुजर रही थी, तभी लोको पायलट को इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी. लोको ने ट्रेन को रोका जिस जगह पर कुछ टकराया था, वहां जाकर देखा. ट्रैक के किनारे सीमेंटेड बेंच टूटी हुई पड़ी थी. इंजन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया था. कुछ दूरी पर रेल पटरी का टुकड़ा (1.25 मीटर लंबा) पड़ा था. लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ, सिविल पुलिस, रेलवे खुफिया टीम, इंजीनियर टीम मौके पर पहुंची.

थाने में मुकदमा दर्ज, मामले की जांच पड़ताल शुरू

Advertisement

जांच पड़ताल के बाद सीमेंटेड बेंच और रेल पटरी का टुकड़ा हटाया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई. शनिवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग पीलीभीत की ओर से हाफिजगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है, दिबनापुर हाल्ट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंटेड बेंच टूटी हुई और रेल पटरी का टुकड़ा ट्रैक पर रखा था, जो इंजन से टकराया. इस मामले में हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

Advertisement

Related posts

किसान आंदोलन और होगा तेज क्योंकि मुजफ्फरनगर में आज होगी किसानों की महापंचायत

News Times 7

अगर आप 10वीं फेल हैं तो भी पा सकते हैं नौकरी,PWD में जल्द शुरू होगी भर्तियां

News Times 7

JDU में शामिल हुए लालू के समधी चंद्रिका राय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़