News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

आप भी खरीद सकते है सस्ता सोना आरबीआई दे रहा है मौका जानिए 10ग्राम सोने की कीमत

बिल्कुल यह खबर आपके लिए है सस्ते दर पर सोना खरीदने का एक बेहतरीन मौका आरबीआई देने जा रहा है आप आरबीआई से सस्ते दर पर अब सोना खरीद सकते हैं, आरबीआई ने बताया कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम 2021-22 (SGB Scheme 2021-22) के लिए इश्‍यू प्राइस तय कर दिया गया है.

 

रिजर्व बैंक के मुताबिक, https://www.facebook.com/Newstimes7-109872927485071इस बार योजना के तहत गोल्‍ड की कीमत (Gold Price) मौजूदा बाजार भाव से थोड़ी ज्‍यादा यानी 4,889 प्रति ग्राम तय की गई है. योजना के तहत तीसरी किस्‍त सब्‍सक्रिप्‍शन (SGB Subscription) के लिए 31 मई से 4 जून 2021 तक 5 दिन के लिए खुली रहेगीPNB दे रहा बाजार भाव से 500 रुपए सस्ता Gold खरीदने का मौका, यहां जानें सबकुछ |pnbone punjab national bank offers to buy gold at discount rs 500 per to gram Sovereign. इससे पहले केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच 6 किस्‍तों में सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड जारी किए जाएंगे. इनमें दो किस्‍तें पहले जारी हो चुकी हैं.

Advertisement

कैसे तय किया जाता है सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड का इश्‍यू प्राइस

केंद्र सरकार की ओर से बॉन्‍ड जारी करने वाले रिजर्व बैंक ने बताया कि एसजीबी का इश्‍यू प्राइस (Issue Price) 24 कैरेट गोल्‍ड के पिछले 3 कारोबारी सत्र के दौरान बंद भाव के औसत के आधार पर तय किया जाता है. ऐसे में इस बार गोल्‍ड बॉन्‍ड का इश्‍यू प्राइस 4,889 रुपये प्रति ग्राम तय हुआ है Gold Price: 9200 रुपए सस्ता हो गया सोना, चांदी भी धड़ाम, जानें आज का ताजा भाव | Gold Rate: Gold Price Again Down on third Day, Price Drop By Rs 9200 fromयानी 10 ग्राम सोने की कीमत 48,890 रुपये होगी. रिजर्व बैंक ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान 12 किस्‍त में 16,049 करोड रुपये (31.35 टन) के सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड जारी किए थे. वहीं, मार्च 2021 के अंत तक एसजीबी स्‍कीम के जरिये केंद्र सरकार 25,702 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.https://www.facebook.com/Newstimes7-109872927485071 केंद्र ने फिजिकल गोल्‍ड की मांग घटाने के लिए नवंबर 2015 में ये स्‍कीम लॉन्‍च की थी.Gold Price: जल्द 50,000 रुपए के पार जा सकता है सोना का भाव, ये हैं इसका कारण.. - The Digital Akhbarगोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगी.

 

Advertisement

स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है. https://www.facebook.com/Newstimes7-109872927485071सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैंक्या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत बाजार मूल्य से सस्ता सोना मिल रहा है? - Quora. रिजर्व बैंक के मुताबिक, गोल्ड बांड को ऑनलाइन खरीदने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट (Gold Price Discount) मिलेगी. आसान शब्‍दों में समझें तो ऑनलाइन गोल्‍ड बॉन्‍ड खरीदने वालों को इश्‍यू प्राइस 4,839 रुपये प्रति ग्राम पड़ेगा.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

देश भर में जन्माष्टमी की धूम: मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की लगी भीड़ , प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

News Times 7

सरकार ने संदिग्ध लेन-देन में शामिल 70 लाख मोबाइल नंबर किए निलंबित, डिजिटल धोखाधड़ी पर रोक लगाने के मकसद से लिया गया फैसला

News Times 7

मार्च के महीने में बैंक हड़ताल के कारण सेवाएं हो सकती है बाधित, जानिए कितने दिन रहेंगे बैंक बंद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़