News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

नितीश सरकार की पहल-कोरोना मे अनाथ बच्चों को 1500 रूपये मिलेगा महीना

कोरोना के दौरान जिनके मां बाप नही रहे उन अनाथ बच्चों के लिए बिहार में नीतीश सरकार के द्वारा 15 सौ रुपए महीना देने की योजना बनाई गई है,  इससे उन बच्चों को उनके गुजर-बसर का प्रबंध हो पाएगा, इस त्रासदी में कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने माता-पिता दोनों को खो दियाBihar Government Declared Black Fungus Epidemic, Health Minister Mangal  Pandey Gave Information Ann | बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया  महामारी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने .... कई ऐसे भी जिनके या तो माता या पिता में से कोई एक नहीं रहे. जाहिर है बिहार में कई बच्चे अनाथ हो गए हैं. इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है

 

और इनकी आर्थिक मदद को आगे आई है. सरकार के निर्णय के अनुसार वैसे बच्चे- बच्चियां जिनके माता पिता दोनों की मौत हो गई, या फिर इनमें से किसी एक की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई हो, वैसे बच्चों को बिहार सरकार की योजना बाल सहायता योजना कि अंतर्गत 18 साल के होने तक 1500 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा.Four Children Orphaned After Mother Death Due To Coronavirus In Ballia  Uttar Pradesh Ann | कोरोना ने दिया दर्द, मां की मौत के बाद अनाथ हुए चार  मासूम...इतने बुरे हालात में भी

Advertisement

इसके साथ ही बिहार सरकार ने एक और बड़ा फैसला करते हुए तय किया है की जिन अनाथ बच्चे बच्चियां के अभिभावक नहीं हैं उनकी देखभाल सरकारी बाल गृह में की जाएगी. साथ ही ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन भी कराया जाएगा. इस बात की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से दी है.Smart Class Is Going To Start In Bihar Government Schools - अब स्मार्ट  क्लास में पढ़ेंगे बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चे

जाहिर है नीतीश सरकार के इस फ़ैसले से उन अनाथ बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके माता  या पिता कोरोना की वजह से इस दुनिया में नहीं रहे और उनकी आर्थिक हालात भी ऐसी नहीं है कि जिससे उनका गुजर बसर ठीक तरीके से हो सके. बता दें कि इसके पहले भी बिहार सरकार ने बिहार में क़ोरोना संक्रमण की वजह से किसी की मौत हुई तो उसके परिजनों को चार लाख रुपया देने की घोषणा कर रखी है और उन्हें ये राशि दी भी जा रही है.

 

Advertisement

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और JDU MLC नीरज कुमार ने सरकार के इस  फैसले की सराहना करते हुए बताया कि सरकार इस विपदा की घड़ी में बिहारवासियों के साथ मजबूती से खड़ी है. बिहार सरकार के इस फैसले से उन मासूम बच्चे और बच्चियों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने परिजनों को खो दिया है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

इन 7 राज्यों में कोरोना का तांडव, भारत में मामले 23 लाख के पार

News Times 7

स्‍ट‍िंग ऑपरेशन पर मनीष स‍िसोद‍िया ने कहा सारे सबुत भाजपा के पास , 4 द‍िन में करे ग‍िरफ्तार

News Times 7

जानिए क्या कहती हैं आज के दिन की आपकी राशि?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़