News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

उम्मीदवार के उम्मीदवारी से पहले ममता बनर्जी को लगा बडा़ झटका, हबीबपुर से उम्मीदवार सरला मर्मू ने पार्टी छोडी

उम्मीदवार के उम्मीदवारी से पहले ममता बनर्जी को लगा बडा़ झटका लगा है  ,हबीबपुर से उम्मीदवार सरला मर्मू ने पार्टी छोड़ने का एलान कर भाजपा ज्वाइन करने की बात कही है, हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी की उम्मीदवार सरला मूर्मू ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। वहीं सरला मूर्मू के आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी को झटका! टिकट मिलने के बावजूद कैंडिडेट सरला ने छोड़ी पार्टी, BJP में होंगी शामिल- Bengal assembly election 2021 TMC Candidate from Habibpur Sarala ...

टीएमसी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदला है। टीएमसी ने इसके पीछे कारण दिया कि सरला मूर्मू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। टीएमसी के लिए पहला मामला है, जब किसी उम्मीदवार ने पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी हो।

तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी किसी उम्मीदवार को किसी निर्वाचन क्षेत्र से ‘‘उसकी निजी इच्छा के अनुसार नहीं, बल्कि उसके जीतने की संभावनाओं’’ के आधार पर खड़ा करती है। तृणमूल ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि सरला मुर्मू के खराब स्वास्थ्य के कारण मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलना पड़ा। प्रदीप बास्के इस निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।’’ममता बनर्जी के लिए आई बुरी खबर, टिकट मिलने के बावजूद भी इस नेता ने TMC को दिया तगड़ा झटका, tmc candidate from habibpur sarala murmu to join bjp, Mamata banerjee Shocked

Advertisement

मुर्मू से इस संबंध में बात नहीं हो सकी। तृणमूल और भाजपा के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘करो या मरो’ के जबरदस्त मुकाबले में किसी उम्मीदवार को बदलने का यह पहला मामला है। बता दें कि मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होना है। मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं।ममता बनर्जी को लगा झटका: टिकट मिलने के बाद भी सरला मुर्मू ने छोड़ी TMC, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार news in hindi

2016 के चुनाव में इस सीट से टीएमसी की सूपड़ा साफ हो गया था और भाजपा के झोले में दो सीटें आई थीं। वहीं कांग्रेस ने सबसे ज्यादा आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी। टीएमसी ने इस बार चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर मशहूर हस्तियों, महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी है। पार्टी ने 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। और तीन सीटें अपने सहयोगी दल को दी हैं।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री के सामने ही एसपी और सिक्योरिटी इंचार्ज में लात घुसो की बरसात

News Times 7

यूपी के इस शहर में है देश का सबसे सस्‍ता जूता मार्केट, 200 रुपये में मिलेंगे लेदर के जूते… नोट करें एड्रेस

News Times 7

दूसरे चरण के चुनाव मे 54% .05वोट पडें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़