News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पश्चिम बंगाल में महिला वोटरों को साधने की कोशिश में ममता बनर्जी दूसरे दिन निकाली महिला मार्च ,साधा गुजरात और यूपी के सरकार पर निशाना

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 49% महिला वोटरों को साधने के जुगाड़ में ममता बनर्जी ने आज दूसरे दिन महिला मार्च का आयोजन किया जहां लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर होती है ममता बनर्जी ने गुजरात और यूपी में हो रहे महिला अत्याचार पर फोकस किया और शाह और मोदी को यह नसीहत दे डाली कि बंगाल को शाह और मोदी जैसे लीडरशिप की कोई जरूरत नहीं दीदी ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं की पद यात्रा निकालकर वूमन पावर दिखाई। एक दिन पहले भी यानी 7 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली कर रहे थे, तब ममता ने सिलीगुड़ी में गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर महिलाओं के साथ पैदल मार्च किया था।पश्चिम बंगालः वोट का दम - Why Her Vote Counts mamta banerjee BJP TMC women voters West Bengal elections - AajTak

ममता ने अपने गले में जय बांग्ला लिखा पोस्टर लटका रखा था। दीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बंगाल को बाहरी गुंडे नहीं चाहिए। केंद्र सरकार गैस का दाम बढ़ाती है, कोविड वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कर दिया। देशभर में भाजपा शासित राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है। गुजरात में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अत्याचार होता है। इसलिए हमें मोदी और शाह नहीं चाहिए। चुनाव में बंगाल की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।’Pictures From PM Modi's Election Rally in Ranaghat, West Bengal - Photogallery

बंगाल में उठाया UP में महिला अपराधों का मुद्दा

Advertisement

वूमेंस डे के मौके पर साढ़े चार किलोमीटर लम्बी पद यात्रा को ममता ने कोलकाता मार्च नाम दिया। मार्च के जरिए उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का विरोध किया गया।

ममता बनर्जी पिछले 24 घंटे में महिलाओं को लेकर दो मार्च कर चुकी हैं। उनका फोकस राज्य की महिला वोटर्स पर है। बंगाल में कुल 7.18 करोड़ वोटर्स में से 3.15 करोड़ महिलाएं हैं यानी कुल वोटर्स में से 49%। ममता ने TMC से 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। हालांकि, सोमवार को ही उन्होंने मालदा जिले की हबीबपुर सीट से सरला मुर्मू का टिकट काटकर प्रदीप बास्की को नया प्रत्याशी घोषित कर दिया।ममता ने पीएम मोदी और शाह पर बोला हमला, कहा-'294 सीटों पर मैं हूं उम्मीदवार, BJP मु्झसे लड़े' |Mamata attacked PM Modi and Shah, said- 'I am a candidate for 294 seats,

Advertisement

ममता ने बोंगो जननी मोर्चे का गठन किया

ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद अपनी सरकार की विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए और भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि को उजागर करने के लिए पार्टी के गैर राजनीतिक मोर्चे बोंगो जननी (बंगाल की मां) का गठन किया। बोंगो जननी के जरिए ममता अपने सरकार की महिला आधारित योजनाओं का प्रचार करती हैं।कैसे बनी ममता बनर्जी एक राजनेता - ममता बनर्जी जन्मकुंडली - Mamta Banerjee

शुभेंदु 12 को पर्चा भरेंगे इसी दिन ममता की नंदीग्राम में रैली

Advertisement

इस बीच, नंदीग्राम से भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी दिन ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक सभा करने वाली हैं। ममता बनर्जी ने 10 मार्च को अपना नामांकन दााखिल करने की घोषणा की है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566
Advertisement

Related posts

लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत कई परियोजनाओं को केंद्र ने दी मंजूरी

News Times 7

अभी और सताएगी ठंड, जान लें अपने शहर के मौसम का हाल

News Times 7

दमघोंटू प्रदूषण के बीच दिल्‍ली सरकार ने 20 नवंबर के करीब आर्टिफिशियल बारिश कराने का किया फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़