News Times 7
Otherआंदोलनचुनावटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हरियाणा में गिर सकती है भाजपा की सरकार ,दुष्यंत चौटाला ले सकते हैं अपना समर्थन वापस

नए कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरे किसानों के साथ JJP की नज़दीकियां जिनकी बदौलत JJPको सत्ता मिली ,भले बाद में वह बीजेपी के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार बनाने में मदद की वहीं जीजेपी अब हरियाणा में अपने हाथ भाजपा से खींच सकती है !क्योंकिJJP के ऊपर किसानों का दबाव बढ़ता जा रहा है! जिस दबाव के कारण JJPलगातार खट्टर सरकार को झुकाने के लिए अग्रसर है !हरियाणा में BJP-JJP पर घोषणा पत्र को लागू करने का दबाव, बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्ग पेंशन पर फंसेगा पेंच!लेकिन नए कृषि कानून की समर्थित भाजपा सरकार नए कृषि कानून पर कोई भी फैसला नहीं लेना चाहते बल्कि वह अपने बिल पर अड़ी हुई है! किसान आंदोलन की रफ्तार और बढ़ती है तो हरियाणा में जेजेपी के सहयोग से चल रही खट्टर सरकार की परेशानी बढ़ सकती है.india News : 16 राज्यों में 24 डेप्युटी सीएम, सत्ता का समीकरण सुलझाने में अहम है इनकी भूमिका - dushyant chautala appointed as 24th deputy cm of the country at present | Navbharat Times पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जेजेपी इस आंदोलन को लेकर बीजेपी पर दबाव बनाने लगी है. बीजेपी की सहयोगी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में भी कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा में सरकार से अलग होने की मांग तेज होने लगी है. हाल ही में दुष्यंत चौटाला ने इस मुद्दे पर विधायकों के साथ बैठक की.अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी विधायकों की एक बैठक हुई.Haryana Budget Session, Haryana Vidhan Sabha, Dushyant Chautala, Anil Vij - नैना चौटाला ने दुष्यंत से पूछा सवाल तो विज ने ली चुटकी, बोले- घर में ही क्यों नहीं पूछ लेते मां-बेटा - इस बैठक में विधायकों ने दुष्यंत चौटाला से खट्टर सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग तेज कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक 8 दिसंबर को हुई. इस बैठक में किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की गई. बैठक में पार्टी विधायकों से किसान आंदोलन का उनके क्षेत्र में असर, राज्यों को लोगों के रुख आदि के बारे में फीडबैक लिया गया.

Advertisement

Related posts

मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में एक के बाद एक हैरतअंगेज खुलासे

News Times 7

क्रिकेट आज से 38साल पहले आज के दिन कपिलदेव की अगुवाई में विश्वविजेता बना था भारत

News Times 7

मन की बात के लिए प्रधानमंत्री ने मांगा देश की जनता से सुझाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़