News Times 7
बड़ी-खबरराजनीति

291 उम्मीदवारों की लिस्ट TMC ने जारी की जारी, इस बार नंदीग्राम सीट से लड़ेंगी चुनाव

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 100 नये चेहरों को मौका दिया है. इनमें 50 महिलाएं, 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. उत्तर बंगाल की 3 सीटों पर टीएमसी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. वहीं, सीएम ममता बनर्जी इस बार भी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगीसीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोभनदेब चट्टोपाध्याय आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे !TMC Candidates LIST for West Bengal Election 2021, Bengal Assembly Elections Mamta Banerjee to contest elections from Nandigram

उन्होंने कहा कि हम इस बार बिधान परिषद का बनाएंगे. जो लोग इस चुनाव में छूट रहे हैं  उन्हें वापस बिधान परिषद में लाया जाएगा. बनर्जी ने कहा कि हम आज 294 सीटों में से 291 सीटों की घोषणा की है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में तीन सीटों पर हमारे दोस्त चुनाव लड़ेंगे.पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी. 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट),  6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट),  22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी. पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी!ममता बनर्जी ने TMC उम्मीदवारों की सूची जारी की, भवानीपुर ने नहीं लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी से है कड़ी टक्कर
ममता बनर्जी पिछले 10 साल से बंगाल पर राज कर रहीं हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब उन्हें किसी पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. BJP की हिन्दुत्व राजनीति का जवाब देने के लिए ममता महाशिवरात्रि के दिन अपना नामांकन दाखिल कर सकतीं हैं !बंगाल चुनाव: TMC ने आज जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी | द चौपाल
नंदीग्राम में ममता बनर्जी बनाम शुभेंदु अधिकारी की लड़ाई
ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद नंदीग्राम निश्चित तौर पर सबसे वीआईपी सीट बन गई है. यहां से तय होगा कि बंगाल की राजनीति आगे किस तरफ करवट लेती है. इस सीट पर शुभेंदु अधिकारी ही मौजूदा विधायक हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ममता के खिलाफ शुभेंदु खुद खड़े होते हैं या फिर किसी दूसरे को बीजेपी अपना उम्मीदवार बनाती है!

Advertisement
Advertisement

Related posts

दंगो से दहलाने की थी साजिश यूपी सरकार का दावा

News Times 7

पीएम मोदी करेंगे 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

News Times 7

दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे ,हिरासत में तीन लड़कियों समेत छह लोग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़