News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

रूपेश कुमार सिंह हत्या पर पञकारो से सवालों पर गुस्से में दिखें नितीश कुमार, उल्टे दागे पञकारो पर सवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार गुस्से से तब लाल हो गए जब पत्रकार ने रूपेश कुमार सिंह हत्या हर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया,  गुस्से से लाल बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद ही पत्रकारों से पूछना शुरू कर दिया कि , आपको जानकारी हो तो आप बताइए नाराजगी दिखाते हुए नितीश कुमार ने खरी खोटी सुनाने की भरपूर कोशिश की,उनके आवास से महज 2 किलोमीटर दूरी पर हुई इस घटना को लेकर किए जा रहे सवालों को नीतीश कुमार ने ‘गलत और अनुचित’ बताया. उन्होंने पत्रकारों पर नाराजगी दिखाते हुए कहा, ‘अगर आपके पास सबूत है तो प्लीज पुलिस को बताइए.’Bihar CM Nitish Kumar outburst at media over killing of Indigos executive -  NewsBust.in

नीतीश कुमार शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे, जहां उनसे मंगलवार को इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को लेकर सवाल पूछे जाने लगे. इसपर नीतीश कुमार गुस्से में बोले- ‘आपके सवाल पूरी तरह से गलत हैं, अनुचित हैं.’ बता दें कि रूपेश सिंह घटना के वक्त अपने घर के गेट के बाहर अपनी SUV में मौजूद थे, जब बाइक सवार दो लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना मुख्यमंत्री आवास से महज 2 किमी दूर की है, ऐसे में इसके चलते नीतीश कुमार की सरकार में कानून व्यवस्था को गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा, ‘इसे अपराध मत कहिए, एक हत्या हुई है. हत्या के पीछे हमेशा कोई वजह होती है. हमें हत्या की पहले वजह देखनी होगी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘अगर आपके पास कोई सबूत है तो प्लीज बताइए…पुलिस को ऐसे हतोत्साहित मत कीजिए. 2005 के पहले क्या होता था? उसके पहले कितना अपराध होता था, कितनी हिंसा होती थी…’

Advertisement

उन्होंने 1990 में सत्ता में रह चुके लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘आप इतने महान हैं. आप किसके समर्थन में हैं? मैं आपसे सीधा पूछ रहा हूं. पति-पत्नी के अंडर में कितना अपराध होता था. आप उसको हाईलाइट क्यों नहीं करते हैं?’ नीतीश ने पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि वो पुलिस प्रमुख को कॉल कर जरूर कहेंगे कि वो हत्या की घटना को लेकर सीधे पत्रकारों से इनपुट लें.

जब रिपोर्टरों ने कहा कि पुलिस प्रमुख उनकी कॉल बहुत कम उठाते हैं, तो नीतीश कुमार ने बाद में कथित रूप से उनसे बात की और कहा कि वो पत्रकारों के फोन उठाया करें. अपराध के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर – UB  INDIA NEWS

विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस गुस्से को लेकर तुरंत प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर. कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध. ज़रा तुलना कर लीजिए. उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे है क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते हैं अपराध?’

Advertisement

बता दें कि बिहार में लगातार चौथी बार सत्ता में आए नीतीश कुमार कानून व्यवस्था को लेकर बस विपक्षी पार्टी की ओर से ही नहीं, अपनी सहयोगी बीजेपी की ओर से भी दबाव झेल रहे हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने तो यहां तक कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में उनके सहयोग की सरकार चल रही है लेकिन राज्य की भलाई के लिए यह कहना जरूरी है.

Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे

News Times 7

IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए निकाला बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

News Times 7

आरटीआई एक्टिविस्ट ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का किया खुलासा बताया डॉक्यूमेंट्री नहीं, ड्रामा श्रेणी की फिल्म

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़