News Times 7
अध्यात्मबड़ी-खबर

नौ दिन उत्सव का आज पहला दिन, महाशिवरात्रि में 9 रूपों में होगा बाबा का श्रृंगार

शिवरात्रि के 9 दिन पूर्व से ही शुरू हो गई है. इसे शिवनवरात्रि के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. शिवनवरात्रि के पहले दिन माता पार्वती व बाबा का चंदन, कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुंड-माल, छत्र आदि से विशेष और अद्भुत श्रृंगार किया जाता है. विश्व भर के बारह ज्योतिर्लिंगों में से उज्जैन ही एकमात्र ऐसा स्थान हैMaha Shivratri 2020 Why is Om Namah Shivaay called mahamantra know its  glory pur जहां शिवरात्रि के पहले शिवनवरात्रि मनाए जाने की परम्परा है. इसमें लगातार 9 दिनों तक भगवान महाकाल का अलग-अलग शृंगार किया जाता है.नवरात्रि में पहले दिन कोटितीर्थ कुण्ड स्थित कोटेश्वर महादेव पर शिवपंचमी का पूजन किया जाता है. इस वर्ष बाबा का अभिषेक सुबह 08 बजे से 09 बजे तक किया गया. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 11 ब्राह्मणों एवं दो सहायक पुजारियों को एक-एक सोला तथा वरूणी प्रदाय की गई. कोटेश्वर महादेव के पूजन आरती के पश्चात महाकालेश्वर राजा का पूजन अभिषेक एवं 11 ब्राह्मणों द्वारा एकादश एकादशिनी रूद्राभिषेक किया जाता है.Bhauma Pradosh Vrat: भौम प्रदोष से मंगल दोष होता है शांत, पढ़ें व्रत कथा |  bhauma pradosh vrat 2020 today know vrat katha and importance of vrat bgys तत्पश्चात भोग आरती की जाती है. देर शाम भगवान महाकाल का संध्या पूजन कर चंदन व भांग का श्रृंगार, कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्ड-माल, छत्र आदि से बाबा को अद्भुत रूप दिया जाता है. वहीं बाबा के आंगन में हरिकीर्तन भी किए जाते हैं जिसका भरपूर आनंद श्रद्धलुओं उठाते हैं. यह सिलसिला 10 दिन तक लागातर चलेगा. हरिकीर्तन इंदौर के कानडकर परिवार द्वारा 1990 से लागातर शिवनवरात्रि में देर शाम किया जाता रहा है !Mahakal Temple Ujjain Shivnavratri festival in Mahakal temple from March 3

04 मार्च-शेषनाग श्रृंगार
05 मार्च को घटाटोप श्रृंगार
06 मार्च को छबीना श्रृंगार
07 मार्च को होल्कर श्रृंगार
08 मार्च को मनमहेश श्रृंगार
09 मार्च को उमा महेश श्रृंगार
10 मार्च को शिवतांडव श्रृंगार
11 मार्च महाशिवरात्रि पर सतत जलधारा रहेगी
12 मार्च सप्तमधान श्रृंगार (सेहरा दर्शन)
13 मार्च को चंद्र दर्शन, पंचानन दर्शन

Advertisement
Advertisement

Related posts

सरकारी कार्यालयों में इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य बना दिल्ली, दिल्ली सरकार का दावा 6 महीने में बदल जाएगी पूरी सूरत

News Times 7

बढ़ने लगे बिहार में कोरोना के संक्रमित मरीज

News Times 7

दिल्ली दहलाने के बड़ी कोशिश हुई नाकाम बिहार से हथियार को पंजाब के छात्रों से करवाने वाले थे सप्लाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़