News Times 7
अर्थव्यवस्थाघोटाला

इंडियन बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दी जानकारी, 35.29 करोड़ रुपये के 3 NPA अकाउंट को किया फ्रॉड घोषित

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को बैंक के तीन खातों की जानकारी देते हुए उन्हें धोखाधड़ी वाले खाते बताया और साथ ही ये भी जानकारी दी कि इनमें कुल मिलाकर 35 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बकाया हैं. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में इन अकाउंट्स को धोखाधड़ी वाले खाते बताया है मोबाईल अ‍ॅपवरून कर्ज घेताय ?, आरबीआयचा सावधानतेचा इशारा | be careful want  applya instant loan mobile app rbis big warning | policenama.comऔर भारतीय रिजर्व बैंक को नियामक आवश्यकता के अनुसार सूचना दी गई है.इंडियन बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा है कि उसने गैर- निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) वाले तीन खातों — एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड, प्रिया लिमिटेड और युवराज पावर प्रॉजेक्ट्स– को धोखाधड़ी वाले खाते घोषित किया हैIndian Bank reported fraud of Rs 35.29 crore, 3 NPA accounts declared fraud  - The News Caravan. उसने यह जानकारी नियामकीय आवश्यकता के तहत रिजर्व बैंक को दी है. बैंक ने कहा है कि इन तीनों खातों में कुल 35.29 करोड़ रुपये के धन का हस्तांतरण हुआ है.बैंक ने बताया कि एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड पर 14.51 करोड़ रुपये बकाया हैं, प्रिया लिमिटेड पर 9.73 करोड़ रुपये और युवराज पावर प्रोजेक्ट्स 11.05 पर करोड़ रुपये बकाया हैं. ऋणदाता ने कहा कि पहले के दो खातों में 100 प्रतिशत तक लोन का प्रावधान है, जबकि तीसरे खाते में दिसंबर 2020 के अंत में 9.60 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है.Indian Bank reports 3 NPA accounts as fraud to RBI - The Economic Times

गैर निष्पादित संपत्तियां (NPA) वे ऋण हैं जोकि बैंकों द्वारा शुरुआत में अपने ग्राहकों को दिए गए, परंतु कुछ समय अंतराल के बाद इन ऋणों का वापस आना बंद हो गया. जिससे बैंकों की आय रुक जाती है तथा उनके द्वारा दिया हुआ ऋण भी खतरे में पड़ जाता है. यदि मूलधन भुगतान 91 दिन से एवं ब्याज भुगतान 365 दिन से अधिक रोक दिया जाये तो वो ऋण गैर निष्पादित संपत्ति (NPA) बन जाता है.
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्टटे बैंक खाताधारकों के लिए काम की खबर ,कल इस समय 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी बैंक की ये सर्विसेस

News Times 7

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को फसल नुकसान के दावों का भुगतान शुरू

News Times 7

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में फिर लगी, आग आम आदमी की बड़ी परेशानियां

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़