News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मार्च से बंद हो जाएंगे 100, 10 और ₹5 के नोट RBI का निर्देश

यह चौकाने वाली खबर हो सकती है ,जो कि नोटबंदी के बाद से यह दूसरी बार ऐसा है जब आरबीआई की ओर से यह एक बड़ा ऐलान किया गया है जहां आप के रखे सभी पुराने 100, 10 और पांच के नोट बेकार हो जाएंगेकुल एनपीए की क़रीब 50 फीसदी राशि 100 बड़े क़र्ज़दारों के पास

आरबीआई के अधिकारी बी महेश की ओर से जारी एक हलफनामे में बताया गया है कि, मार्च के बाद पुराने 100, 10 और ₹5 के नोट चलन में नहीं रहेंगे ,जानकारी के अनुसार मार्च-अप्रैल के बाद यह सभी पुराने नोट अब मार्केट में नहीं दिखेंगे, पुराने नोट बाजार से बाहर हो जाएंगे यानी किसी भी तरीके से इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे,

ये खबर आपको सीधे प्रभावित कर सकती है। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन सभी 100,10 और 5 रुपये पुराने नोटों को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है, जिससे आगे लोगों को कोई परेशानी न हो।Old 100, 10 And 5 Rupee Notes Will Not Remain In Circulation After March -  मार्च के बाद नहीं चलेंगे पुराने 100, 10 और 5 रुपये के नोट, पढ़ें पूरी खबर -  Amar Ujala Hindi News Live

Advertisement

आरबीआई के अधिकारी असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने बताया कि 100, 10 और 5 रुपये पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे क्योंकि रिजर्व बैंक मार्च-अप्रैल में इन्हें वापस लेने की योजना बना रहा है। हालांकि 100, 10 रुपये के नए नोट भी पहले से सर्कुलेशन में हैं।

क्या होगा 100 रुपये के नोट का
बाजार में 100 रुपये का नया नोट पहले से ही सर्कुलेशन में है। इसे आरबीआई ने 2019 में जारी किया था। जैसा कि आप जानते हैं 500 और 1000 के नोटों को अचानक बंद कर देने से लोगों अफरातफरी मच गई थी और इससे उन्हें बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी। लेकिन 100 रुपये का नया नोट बाजार में पूरी तरह से चलन में है तो अब 100 के पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया जाएगा।ईएमआई: इन बैंकों ने ईएमआई राहत के बारे में ग्राहकों को बताया | ET Hindi

10 के सिक्के मान्य
आरबीआई ने 10 रुपये के सिक्कों को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है। 10 के सिक्के पूरी तरह से मान्य हैं। कभी कभी जिन सिक्कों पर रुपी का चिन्ह नहीं होता तो उस सिक्के को दुकानदार लेने से मना कर देता है। लेकिन आरबीआई ने साफ कहा कि यह पूरी तरह मान्य हैं।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

राजद की कमान तीसरी बार संभालेंगे जगदानंद सिंह

News Times 7

बिहार में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 13 जिलों के DM

News Times 7

कोरोना वैक्सीन की नीति को लेकर केंद्र से राहुल का सवाल ,वैक्सीन निशुल्क तो प्राइवेट अस्पताल क्यों ले रहे हैं कीमत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़