News Times 7
आंदोलनबड़ी-खबर

रूस:पुतिन के खिलाफ एकतरफा हुआ रूस, हज़ारों प्रदर्शनकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मॉस्को में पुलिस प्रदर्शनाकारियों को पीटती और घसीटती हुई दिखी. विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी 17 जनवरी को की गई थी. नवेलनी पुतिन के सबसे सबसे चर्चित आलोचक के रूप में जाने जाते हैं. अगस्त 2020 में रूस में नवेलनी को जहर दे दिया गया था. इसके बाद वे जर्मनी आ गए थे. बर्लिन से मॉस्को पहुंचते ही उन्हें हिरासत में लिया गया. नवेलनी को पैरोल की शर्तों को तोड़ने का दोषी भी करार दिया गया है. हालांकि, नवेलनी का कहना है कि उन्हें चुप कराने के लिए साजिश की गई है.

Russia Takes a Big Step Toward Internet Isolation | WIRED

स्वतंत्र एनजीओ ओवीडी इन्फो का कहना है कि सिर्फ मॉस्को में पुलिस ने 1200 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे रूस में 3100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी की गई है. प्रदर्शनकारियों ने नवेलनी की रिहाई की मांग की और ‘पुतिन सत्ता छोड़ो’ के नारे लगाए.रूस के सुदूर पूर्वी इलाकों से लेकर साइबेरिया, मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग तक लोगों ने प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारियों में टीनेज छात्र और बुजुर्ग लोग भी शामिल थे. एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि रूस जेल में बदल चुका है, इसलिए उन्होंने प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अरब सागर में टला बड़ा हादसा ,ONGC के हेलिकॉप्टर का हुआ इमरजेंसी लैंडिंग

News Times 7

दिल्ली शराब घोटाला में ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार शाम किया गिरफ्तार

News Times 7

एशिया का पहला दिल्ली में शुरू हुआ वर्चुअल स्कूल, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- यह बड़ी शिक्षा क्रांति

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़