News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजनराजनीति

अमेरिका के व्हाइट हाउस का किंग कौन, तस्वीरें हुई साफ

  • जो बाइडेन की जीत की राह आसान
  • मिशीगन और विस्कॉन्सिन मे जीते बाइडेन
  • अमेरिका के इतिहास मे सबसे ज्यादा वोट हासील करने वाले बाइडेन पहले राष्ट्रपति होंगे

 

अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति के चुनाव मे जो बाइडेन की जीत की राह आसान हो गयी या यूं कहे तो ट्रंप को मात देते हुए वो जीत दर्ज कर व्हाइट हाउस के किंग हो जाऐगे ! बुधवार को बाइडेन को मिशीगन और विस्कॉन्सिन में जीत मिली, जिसके बाद वो व्हाइट हाउस के और करीब आ गए हैं. हालांकि, ट्रंप की कैंपेनिंग टीम ने मतगणना रोकने के लिए तीन राज्यों में केस फाइल कर दिया. ट्रंप की टीम ने मिशीगन, पेन्सिल्वेनिया और जॉर्जिया में लॉसूट फाइल करने की घोषणा की है, वहीं विस्कॉन्सिन में वोटों की फिर से गणना करने की मांग की है

दोनों प्रमुख राज्यों में जीत के बाद बाइडेन अपनी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ नेशनल टीवी पर संबोधन देते दिखाई दिए. यहां उन्होंने कहा कि वो अभी अपनी जीत की घोषणा नहीं कर रहे लेकिन ‘जब मतगणना खत्म होगी, तो हम ही विजेता होंगे.’

Advertisement

उत्तरी राज्यों मिशीगन और विस्कॉन्सिन में जीत हासिल करने के बाद बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट्स हासिल कर चुके हैं. वहीं, ट्रंप के पास 214 इलेक्टोरल वोट्स हैं. नेवादा में छह इलेक्टोरल वोट्स हैं, यहां पर बाइडेन, ट्रंप से थोड़ा ही आगे चल रहे हैं. वहीं, जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया के भी नतीजे अभी नहीं आए हैं. अगर अकेले नेवादा के छह या फिर बाकी राज्यों के भी इलेक्टोरल वोट्स बाइडेन को मिल जाते हैं, तो वो 270 के बहुमत के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे और अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन जाएं

ट्रंप ने बुधवार देर रात ‘बैटलग्राउंड’ राज्य पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में अपनी जीत की घोषणा कर दी थी. ‘बैटलग्राउंड’ उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘हमने पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में दावा किया है, जहां बढ़त मिल रही थी़. इनके अलावा हम मिशिगन पर भी दावा कर रहे है, जहां बड़ी संख्या में गुप्त रूप से मतपत्रों के होने की जानकारी मिली थी.’ उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा था कि चुनवाी प्रणाली की अखंडता को और राष्ट्रपति चुनाव को नुकसान हुआ है. इस बारे में चर्चा की जानी चाहिए.

डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है. अमेरिकी चुनावी इतिहास में किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अब सबसे अधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड जो बाइडेन के नाम हो गया है. अभी तक की गिनती तक जो बाइडेन 7 करोड़ वोट पा चुके हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 6.8 करोड़ वोट के करीब हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था, जिन्हें 6.94 करोड़ वोट मिले थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बढ़ती जनसंख्या और देश के विकाश पर अठावले की सलाह कहां- वन चाइल्ड पॉलिसी लागू होनी चाहिए

News Times 7

बिहार पुलिस ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी करने को लेकर जारी की नई गाइडलाइन

News Times 7

संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़