News Times 7
क्राइमघोटालाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कोर्ट पहुंची इंटरनेशनल निशानेबाज स्मृति ईरानी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

प्रतापगढ़ की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर उनके करीबियों के द्वारा महिला आयोग के सदस्य पद का पद दिलाने के नाम पर ₹25लाख की डिमांड की ! निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की डिमांड का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता व सह आरोपी डॉ. रजनीश सिंह के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया है.case filed against 3 including union minister smriti irani in amethi  अंतरराष्‍ट्रीय शूटर ने स्मृति ईरानी पर पद के बदले 25 लाख मांगने का लगाया  आरोप 3 पर केस - Navbharat Times

प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी की शह पर उनके करीबियों ने केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी कर किया. पहले बड़ी-बड़ी बातें कर अंतरार्ष्ट्रीय शूटर को गुमराह किया गया, फिर पद पर बिठाने का एक करोड़ रेट बताकर वर्तिका की अच्छी प्रोफाइल होने की बात कहकर 25 लाख रुपये की डिमांड हुई.

इसके साथ ही वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी के करीबी ने वर्तिका से सोशल साइट पर लूज-टॉक की. लूज-टॉक व रुपयों की डिमांड की बात का विरोध कर वर्तिका ने भ्रष्टाचार का खेल उजागर कर देने की चेतावनी भी दी थी. इससे बौखला कर स्मृति ईरानी के करीबी व सह आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था.इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी के सचिव पर लगाया गंभीर आरोप -  YouTube

Advertisement

वर्तिका का कहना है कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की छवि को बदनाम करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मंशा को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद किया है. इस मामले की सुनवाई 2 जनवरी को होगी.

हालांकि, अभी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके करीबियों की ओर से पूरे मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैसे बना RAM SETU, तमिलनाडु चुनाव से पहले रिसर्च के लिए सरकार ने दी मंजूरी…

News Times 7

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के ‘Who is Tej Pratap’ वाले बयान से लालू के लाल इतने हो गए लाल कि पार्टी में मचाएंगे कोहराम

News Times 7

PMC घोटाला – किसी ने नहीं लिया कोई एक्शन’-रणवीर शौरी,

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़