नई दिल्ली. कांग्रेस में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एंट्री को लेकर एक कमेटी बनाई थी. आज इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है. कहा जा रहा है कि आज इस मुद्दे पर 10 जनपथ यानी सोनिया गांधी के आवास पर बैठक होगी. बता दें कि प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने को लेकर इच्छा जताई है. किशोर ने पार्टी को दोबोरा पटरी पर लाने के लिए लंबा-चौड़ा प्रेजेंटेशन दिया है.
समाचार एजेंसी ANI ने दावा किया है कि समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा इस वक्त 10 जनपथ पर मौजूद हैं.बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लगातार अटकलें चल रही है. प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी की साथ कई दौर की बेठकें भी हो चुकी हैं.

नेताओं की अलग-अलग राय
बता दें कि किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नेताओं के बीच अलग-अलग राय है. कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके पहले भाजपा, जदयू, टीएमसी और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के साथ उनकी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए आपत्ति जताई है. हालांकि उनमें से अधिकांश ने इसका समर्थन किया है लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया है.
किशोर को दिग्विजय सिंह का समर्थन
दिग्विजय सिंह जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि किशोर एक ठोस रणनीतिक योजना लेकर आए हैं और समिति ने इस पर आगे चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मदद मिलेगी.सूत्रों ने कहा कि किशोर ने पहले कांग्रेस में जी -23 के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी, जब वो शरद पवार सहित कुछ विपक्षी नेताओं से भी मिले थे. इस मुलाकात में सुझाव दिया गया था कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एक गैर गांधी को पार्टी सौंपकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा.