News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री पर आज हो सकता हैं फैसला

नई दिल्ली. कांग्रेस में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एंट्री को लेकर एक कमेटी बनाई थी. आज इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है. कहा जा रहा है कि आज इस मुद्दे पर 10 जनपथ यानी सोनिया गांधी के आवास पर बैठक होगी. बता दें कि प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने को लेकर इच्छा जताई है. किशोर ने पार्टी को दोबोरा पटरी पर लाने के लिए लंबा-चौड़ा प्रेजेंटेशन दिया है.Prashant Kishor Congress Update What BJP and TMC Leaders Think - India  Hindi News - प्रशांत किशोर से भी न हो पाएगा! जानें कांग्रेस के हाल पर भाजपा  और टीएमसी की राय

समाचार एजेंसी ANI ने दावा किया है कि समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा इस वक्त 10 जनपथ पर मौजूद हैं.बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लगातार अटकलें चल रही है. प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी की साथ कई दौर की बेठकें भी हो चुकी हैं.

नेताओं की अलग-अलग राय
बता दें कि किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नेताओं के बीच अलग-अलग राय है. कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके पहले भाजपा, जदयू, टीएमसी और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के साथ उनकी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए आपत्ति जताई है. हालांकि उनमें से अधिकांश ने इसका समर्थन किया है लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया है.Prashant Kishor Asked To Join congress party Has Drawn Up 2024 Plan says  Congress - India Hindi News - कांग्रेस का मिशन 2024: सोनिया गांधी संग  मैराथन बैठक में प्रशांत किशोर ने

Advertisement

किशोर को दिग्विजय सिंह का समर्थन
दिग्विजय सिंह जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि किशोर एक ठोस रणनीतिक योजना लेकर आए हैं और समिति ने इस पर आगे चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मदद मिलेगी.सूत्रों ने कहा कि किशोर ने पहले कांग्रेस में जी -23 के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी, जब वो शरद पवार सहित कुछ विपक्षी नेताओं से भी मिले थे. इस मुलाकात में सुझाव दिया गया था कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एक गैर गांधी को पार्टी सौंपकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा.prashant kishor may join congress sonia gandhi take decision rjh | प्रशांत  किशोर क्या बनेंगे कांग्रेस के तारणहार, अंतिम फैसला करेंगी सोनिया गांधी

Advertisement

Related posts

12 चुनावी रैलियां करेंगे PM मोदी नीतीश रहेंगे मौजूद

News Times 7

GST काउंसिल की अगले महीने होने वाली बैठक में 143 वस्तुओं के दाम में हो सकती है बढ़ोतरी

News Times 7

बिहार में 2 पत्नियों ने किया1 पति का अनोखा बंटवारा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़