News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी साहिल जामनी ने सरकार को दी खुली चेतावनी ,कृषि कानून खत्म करो वरना धरने पर बैठेंगे

नए कृषि कानून पर विरोध शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं,  हर रोज किसानों और सरकार से विफल बातचीत एक बड़ा घाव बनता जा रहा है जहां महीना के करीब पहुंचे आंदोलन के दिन ने अब पूरे देश में विरोध की आग लगानी शुरू की है!  वहीं पंजाब, हरियाणा से जुड़े खिलाड़ियों और विभूतियों ने भी अपने पदक लौटाना शुरू कर दिया ! लेकिन इस बीच भारतीय अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी साहिल जामनी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी बातें नहीं सुनती है

पंजाब और हरियाणा के किसानों की बातें नहीं मानती है और बनाए हुए अपने किसान विरोधी कृषि कानून को अगर खत्म नहीं करती है तो अब इस आंदोलन में किसान ही नहीं बल्कि पंजाब ,हरियाणा ,कर्नाटक , उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए तमाम खिलाड़ी भी भाग लेंगे और सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे ! सरकार को घेरते हुए साहिल जामनी ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है , वह चाहती है की कारपोरेट घराने किसानों पर राज करें , लेकिन अन्न उपजाने वाला किसान इतना बेबस और लाचार नहीं है कि कारपोरेट के पैरों तले दबके रहे! वह अपनी आवाज बुलंद करेगा , और अपने हक के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा !  साहिल ने कहा कि अगर सरकार आने वाले कुछ हफ्तों में हमारी बातें नहीं सुनती तो नए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने का निश्चय किया हूँ ! जहां मेरे साथ पंजाब ,हरियाणा के सभी खिलाड़ी साथ बैठेंगे यह धरना हम भूख हड़ताल में तब्दील कर सरकार को मजबूर करेंगे कि वह किसी कानून पर अपने फैसले वापस लें और इस किसान विरोधी बिल को खत्म करें!

Advertisement
Advertisement

Related posts

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी है जुल्म, इस्कॉन के आह्वान पर दुनिया भर के इस्कॉन श्रद्धालु हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे

News Times 7

24 घंटे में भारत में कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मरीज

News Times 7

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कोयलांचल ,दिनदहाड़े JMM नेता की हुई निर्मम हत्या, शूटर्स ने मारी आठ गोलियां ,मौके पर ही मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़