News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

अप्रैल में सभी स्पेशल ट्रेनों में दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब रथ, सुपरफास्ट प्रमुख रूप से शामिल

नई दिल्ली. रेलवे अभी पूरी तरीके से ट्रेनों का संचालन नहीं कर रही है. ऐसे में सिर्फ चरणबद्ध तरीके से ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच अब रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का फैसला किया है. अप्रैल माह में चलने वाली इन सभी स्पेशल ट्रेनों में दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, दैनिक  शताब्दी एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब रथ, सुपरफास्ट और दूसरी अन्य प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों के संचालन के बाद यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल सकेगी.रेल यात्रियों के‌ लिये अच्छी खबर, रेलवे पश्चिम बंगाल से चलाएगी दूरंतो  स्पेशल ट्रेन! जानें कब से और कहां के लिये चलेगी? | Samachar Plus Today

उत्तर रेलवे के मुताबिक 02265/02266 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में 03 दिन चलेगी. ‍02265 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 11 ‍अप्रैल से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.20  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सवेरे 07.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.Planning train travel post lockdown? Arm yourself for non-AC coaches, face  masks, early arrival at station and moreवापसी दिशा में 02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 12 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को सांय 07.15  बजे प्रस्थान कर अगले दिन तडके 03.55  बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन लुधियाना स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.वहीं, 02013/02014 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी.Coronavirus Lockdown: Migrants' Trains To Run At Full Capacity, 3 Stops In  Destination State02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से सांय 04.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.वापसी दिशा में 02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 11 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से तड़के 04.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फ़गवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.यात्रीगण ध्यान दें! अप्रैल में चलेंगी दुरंतो, शताब्दी, गरीब रथ, सुपरफास्ट  जैसी स्पेशल ट्रेनें, जानिए किन रूटों पर, कब से होगी शुरूआत? | Kind ...इसके अलावा 04051/04052 नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन किया जाएगा. 04051 नई दिल्ली-दौराई शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04052 दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक दौराई  से सांय 03.15  बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.Special Mail, Express trains will continue to run as per schedule; no fresh  circular issued, clarifies Railways - cnbctv18.com
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली छावनी, गुडगांव, रेवाडी, अलवर, बांदीकुई गाँधीनगर जयपुर, जयपुर, किशगढ और अजमेर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 04053/04054 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल का भी संचालन किया जाएगा. 04053 नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक वीरवार को सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.30 बजे अमृतसर पहुँचे‍गी.क्या आप जानते हैं उल्टी/लटकी हुई ट्रेन कहाँ चलती है? - Quora
वापसी दिशा में 04054 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 11 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक वीरवार को अमृतसर से सांय 04.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फ़गवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.इसके अलावा रेलवे की ओर से 02046/02045 चंडीगढ-नई दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रसे स्पेशल सप्ताह में 06 दिन चलेगी. 02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक सप्ताह में 06 दिन चलेगी.IRCTC to resume cooked food supply to passengers in trains soon: Eastern  Railway- The New Indian Express
प्रत्येक बुधवार को छोडकर चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 03.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. वापसी दिशा में 02045 नई दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक सप्ताह में 06 दिन चलेगी. हर बुधवार को छोडकर नई दिल्ली से सांय 07.15  बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.35 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी और करनाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.IRCTC Rolls Out 'No Food' Option on Rajdhani, Shatabdi, Duronto Trains:  Here's The Full List | India.com
रेलवे की ओर से 06097/06098 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का भी संचालन किया जाएगा. ट्रेन संख्या 06097 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को कोचूवेली से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.40 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी,वापसी दिशा में 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.25  बजे कोचूवेली पहुँचेगी.Tickets of many Rajdhani, Shatabdi, Duronto trains get 'cheaper'. Full list  here
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, अल्लपूजा, एर्नाकुलम जं., त्रिसूर, सोरानूर, कोजीकोड, कन्नूर, कसरगोड, मंगलौर जं., उडुपी, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, बसई रोड, पालघर, (06097 का एक तरफा ठहराव) सूरत, बडोदरा, कोटा, हज़रत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद (06098 का एक तरफा ठहराव), रूड़की, हरिद्वार तथा वीरभद्र स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.IRCTC Alert! Passengers disallowed train travel due to COVID-19 symptoms to  get full refund | Business News – India TV
06151/06152 चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई के बीच साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल ट्रेन संचालित होगी.06151 एमजीआर चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शनिवार को चैन्नई से सुबह 06.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी.Railway removes mandatory catering service from Shatabdi, Rajdhani and  Duronto trains | Hindustan Timesवापसी दिशा में 06152 हजरत निजामुद्दीन-एमजीआर चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल  12 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से सांय 03.35  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.50 बजे एमजीआर चैन्नई पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गुडूर, ओंगल, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, झाँसी, ग्वालियर तथा आगरा कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.अधिकारियों के मुताबिक 06155/06156 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन-मदुरई के बीच सप्ताह में 02 दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी.IRCTC food menu on Rajdhani Express to change: Check Indian Railways full  list here | Zee Business06155 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन सप्ताह में 02 दिन स्पेशल 20 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मदुरई से मध्यरात्रि 00.50  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.35  बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी.वापसी दिशा में 06156 हज़रत निजामुद्दीन-मदुरई साप्ताह में 02 दिन स्पेशल 22 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और वीरवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.05 बजे मदुरई पहुंचेगी.Railways to start waiting lists for special trains from May 22; likely to  run more trains- The New Indian Expressमार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी डींडूगल, तिरूचिरापल्ली, अलीयालूर, वृद्धाचलम, विल्लूपुरम, चेगलपट्टु, तम्बरम, चैन्नई ईग्मोर, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल तथा झाँसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजधानी लखनऊ में भारी बारिश की वजह से ढही दीवार, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की घोषणा

News Times 7

Rs 2000 Note Exchange : आज से शुरू हो रहा 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला

News Times 7

ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को जारी किया नया समन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़