भीलवाड़ा में एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण एवं टोंक इकाई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए. भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास (UIT) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों, अधीक्षण अभियन्ता रामेश्वर शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता सतीश शारदा व सहायक अभियन्ता ब्रह्मालाल शर्मा को 1 लाख रुपए रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भीलवाड़ा के नगर विकास न्यास के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के बिलों को पास कराने के एवज में कमीशन के रूप में राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.
इस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. मामला सही पाए जाने पर जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नरोत्तम लाल वर्मा एवं टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह एवं उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए,आईटी के तीनों वरिष्ठ अधिकारियों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.