News Times 7
क्राइम

भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB ने लिया ये बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते UIT के अधिकारी को गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा में एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण एवं टोंक इकाई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए. भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास (UIT) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों, अधीक्षण अभियन्ता रामेश्वर शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता सतीश शारदा व सहायक अभियन्ता ब्रह्मालाल शर्मा को 1 लाख रुपए रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भीलवाड़ा के नगर विकास न्यास के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के बिलों को पास कराने के एवज में कमीशन के रूप में राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

इस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. मामला सही पाए जाने पर जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नरोत्तम लाल वर्मा एवं टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह एवं उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए,आईटी के तीनों वरिष्ठ अधिकारियों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजधानी पटना में देर रात पुलिस ने नाराज भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए कि फायरिंग

News Times 7

वर्दी के नशे में चूर बिहार पुलिस के एएसआई ने की दिव्यांग शिक्षक की जमकर पिटाई

News Times 7

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला, भोजपुर से गिरफ्तार, पटना एसएसपी ने की पुष्टि

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़