News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बैंक का आई कार्ड लगा कर लुटेरे ने SIS कंपनी के कैश वैन से दो करोड़ लुटा

किशनगंज. किशनगंज शहर से सटे पश्चिम बंगाल के रामपुर में एसआईएस सुरक्षा एजेंसी के कैश वैन से दो करोड़ तीन लाख रुपए की लूट हुई है. लूट की इस वारदात को दिनदहाड़े दोपहर के 12 बजे अंजाम दिया गया. एक स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने जो कि एसबीआई का आई कार्ड पहने हुए था और उनकी गाड़ी पर भी एसबीआई का लोगो लगा था ने पहले खुद को बैंक का अधिकारी बता कर वैन का दरवाजा खुलवाया फिर हथियार दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया और आसानी से चलते बने.

लूट की इतनी बड़ी घटना में कौन-कौन शामिल है यह जांच के बाद ही पता चलेगा. जानकारी के मुताबिक तीन कर्मी बिहार में पैसा जमा कर रहे थे तो वहीं दो कर्मी पेट्रोल लेने पश्चिम बंगाल कैसे पहुंचे जो कर्मी बयान में बता रहे. एसडीपीओ ने बताया कि ऐसा कानून सांगत नहीं है पर घटनास्थल पश्चिम बंगाल में है इस कारण जीरो एफआईआर कर बंगाल के चाकुलिया थाना पुलिस को भेजा जा रहा है.मामूली बात पर ATM गार्ड ने कैश वैन के अफसर की गोली मार कर की हत्या,  गिरफ्तार - idbi bank atm security guard shot dead cash van officer in an  argument police has arrested him nodmk8 – News18 हिंदी

लूट की इतनी बड़ी घटना में कौन-कौन शामिल है यह जांच के बाद ही पता चलेगा. जानकारी के मुताबिक तीन कर्मी बिहार में पैसा जमा कर रहे थे तो वहीं दो कर्मी पेट्रोल लेने पश्चिम बंगाल कैसे पहुंचे जो कर्मी बयान में बता रहे. एसडीपीओ ने बताया कि ऐसा कानून सांगत नहीं है पर घटनास्थल पश्चिम बंगाल में है इस कारण जीरो एफआईआर कर बंगाल के चाकुलिया थाना पुलिस को भेजा जा रहा है.miscreants robbed two crore rupees by shooting an employee of ATM cash van  agency in rohtak - रोहतक में एटीएम कैश वैन एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर  2 करोड़ 62 लाख

Advertisement

बंगाल पुलिस के पहले किशनगंज टाउन थाना पहुंचने फिर घटना स्थल पर नहीं जाने ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सूचना के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों को बंगाल के चाकुलिया पुलिस से मदद नहीं मिली है इस कारण अब सुरक्षा एजेंसी के कर्मी कोर्ट की शरण में जाने की कोशिश करेंगे

Advertisement

Related posts

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,सहायक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद 

News Times 7

2013 में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट मामले में चार को फांसी की सजा

News Times 7

बोरे में 50 लाख रुपये लेकर घूमता हुआ मिला एक आदमी पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़