News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर विपक्ष ट्रेंड करा रही है बेरोजगारी दिवस

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर विपक्ष ट्रेंड करा रही है बेरोजगारी दिवसराष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस" के रूप मोदी जी के जन्म दिन को युवाओ ट्विटर ट्रेंड से मनाया (Funny Memes Trend में)

हाइलाइट्स:

  • आज अपना 70वां जन्‍मदिन मना रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • कांग्रेसी ट्विटर पर चला रहे राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस जैसे ट्रेंड
  • पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी किया आह्वान, आज को यही कहें
  • सोशल मीडिया पर कांग्रेस की इस रणनीति की हो रही आलोचना
  • नई दिल्‍ली
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्‍हें राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों व विपक्ष के नेताओं से भी शुभकामनाएं मिलीं। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी को जन्‍मदिन की बधाई दी। हालांकि कांग्रेस की तरफ से ही मोदी के जन्‍मदिन को ‘राष्‍ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। खुद राहुल गांधी ने इसी हैशटैग का इस्‍तेमाल करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर ऐसा करना कई लोगों को रास नहीं आ रहा।

प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर पर है आप जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप मे मना कर देश को ये संदेश देने की कोशिश हो रही है की भाजपा के कार्यकाल मे बेरोजगारी इस कदर बढ़ गयी है की देश के युवा अपराध औऱ गलत कार्यो के लिए अग्रसर हो चुके है, डूबती अर्थव्यवस्था और बढती मंहगाई ने आम जनजीवन को संकट मे डाल दिया है वही इस मौके पर आम आदमी पार्टी भी पिछे नही टवीटर सहीत सोशल मीडिया और सडक पर खडे होकर हाथो मे तख्ती बैनर लिए आप नेताओ के जमावडे को देखा जा सकता हैं पुरे बिहार मे इस तरह का ट्रेंड देखने को मिला, एक खास बातचीत मे युवा बिहार प्रदेश प्रवक्ता शुभम जयहिंद ने बिहार के डबल इंजन के सरकार सहीत प्रधानमंत्री को रोजगार के मुद्दे पर फेल बताते हुए कहा की, बडे बडे वादो को कर के आऐ थे प्रधानमंत्री जी लेकीन देश को निराशा के अलावा कुछ न दिया, बेरोजगारी चरम पर है भुखमरी का आलम है गिरती अर्थव्यवस्था से सब चिंतीत है, 70सालो के इतिहास मे ऐसा प्रधानमंत्री देश ने नही देखा प्रधानमंत्री जी देश न संभले तो कुर्सी खाली किजिए, सहीत अनेको मुद्दो पर विपक्ष हमलावर रहा

  • Imageकांग्रेस के सारे बड़े नेता कर रहे ट्वीट
    कांग्रेस के सभी बड़े नेताओें ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने नौकरियों की उपलब्‍धता पर अखबार की एक कतरन साझा करते हुए लिखा कि “यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है। रोजगार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसी हैशटैग के साथ ट्वीट किया, “युवाओं ने महाहुंकार भरी है। अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे।” कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, ‘बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार’
  • Image

मोदी को चश्‍मा गिफ्ट करना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें पार्टी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत कह रही हैं कि “मैं प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ये चश्मा उपहार में देना चाहूंगी। इसको पहन कर शायद उन्हें असलियत नजर आ जाये, करोड़ों बेरोजगार युवा नजर आ जायें, जिनके लिये उन्होंने बड़े-बड़े वादे किये थे।” इन हैशटैग्‍स के इस्‍तेमाल और उनके साथ किए गए ट्वीट्स पर आपत्ति जताने वालों की भी कमी नहीं है।

मोदी को चश्‍मा गिफ्ट करना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें पार्टी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत कह रही हैं कि “मैं प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ये चश्मा उपहार में देना चाहूंगी। इसको पहन कर शायद उन्हें असलियत नजर आ जाये, करोड़ों बेरोजगार युवा नजर आ जायें, जिनके लिये उन्होंने बड़े-बड़े वादे किये थे।” इन हैशटैग्‍स के इस्‍तेमाल और उनके साथ किए गए ट्वीट्स पर आपत्ति जताने वालों की भी कमी नहीं है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

फिर कलंकित हुआ राजस्थान का अलवर ,15 साल की नाबालिग के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप

News Times 7

Vivo X80 ने पेश की 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथशानदार फीचर वाला फोन जानिये खूबी ?

News Times 7

बकस्वाहा के जंगल में मिला देश का सबसे बड़ा हीरा का भंडार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़