आज भी CBI की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई शनिवार को भी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है.
रिया मुंबई स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. जहां जांच एजेंसी सीबीआई की टीम ठहरी हुई है.
इससे पहले शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ की थी. सीबीआई ने गुरुवार को भी शौविक चक्रवर्ती से कई घंटों तक पूछताछ की थी.
वहीं मुंबई पुलिस के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि रिया जब भी अपने घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस आएंगी, तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. रिया को सुरक्षा देने की अपील सीबीआई ने की थी.
वहीं सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, अभिनेता के कुक रहे नीरज सिंह और सुशांत के स्टाफ़ के सदस्य रहे केशव बचनर भी शनिवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां सीबीआई पूछताछ कर रही है.
अभिनेता सुशांत 14 जून को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताते हुए जांच शुरू की थी.
मगर सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को परेशान करने, पैसा हड़पने और मौत में भूमिका होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
रिया इन आरोपों को ग़लत बताती हैं. बाद में सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने बिहार में एक एफ़आईआर दर्ज करवाई थी जिसमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और माता-पिता समेत अन्य के ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी.
इसके बाद पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. मामले की पड़ताल करने दिल्ली से मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
प्रवर्तन निदेशालय भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर कथित मनी लॉन्डरिंग और फ़र्ज़ीवाड़े के आरोपों की जांच कर रहा है.
ईडी ने रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ की है. उधर, कथित तौर पर रिया के फ़ोन पर मिले व्हाट्सऐप चैट के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी पड़ताल शुरू कर दी है कि इस मामले में कहीं ड्रग्स की भूमिका तो नहीं.