News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

छठ महापर्व से पहले बिहार के रोहतास में अपराधियों ने पहले बरपाया कहर

रोहतास. बिहार के रोहतास जिला में अपराधियों ने छठ महापर्व की शुरूआत से ठीक पहले कहर बरपाया है.  मामला डेहरी के मुफस्सिल थाना के जमुहार तथा कंचनपुर के पास पुरानी रंजिश से जुड़ा है जिसमें दोहरी हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में जहां कंचनपुर के रहने वाले झलेरा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं पूर्व सरपंच अनिल यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों मृतकों के शव को फिलहाल जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है.Bihar: Criminals Shot Dead, Including Notorious Criminals In Rohtas, Police  Engaged In Investigation Ann | बिहार: रोहतास में अपराधियों ने कुख्यात समेत  दो लोगों की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डिहरी तथा सासाराम इलाके की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है . परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि कहीं ना कहीं मामले में पैसे के लेनदेन कभी भी विवाद हो सकता है. जैसा की सूचना मिल रही है कि पहले धनकाढ़ा के पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह में झगड़ा हुआ. दोनों में मारपीट हुई. इसी बीच अनिल यादव ने झलेरा सिंह को गोली मार दी. जिससे झलेरा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद झलेरा सिंह के लोगों ने मारपीट कर पूर्व सरपंच अनिल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. दोनों मृतक कंचनपुर गांव के ही निवासी थे. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस कैंप कर रही हैडबल मर्डर की घटना से दहला रोहतास, पूर्व सरपंच सहित दो की हत्या - two  persons including former sarpanch killed at dehri in rohtas districts bramk  – News18 हिंदी

सासाराम सदर के डीएसपी संतोष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. चुकी स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में पुलिस का गांव में कैंप लगा दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण हैं. मामले के जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी जांच के बाद ही देने की बात कही. बता दें कि पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह में पहले से पुरानी रंजिश चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह रंजीस जमीन को लेकर भी हो सकती हैं. यहाँ तो चर्चा यह भी है कि पैसे के लेनदेन का भी पुराना विवाद है. पूर्व सरपंच पहले भी कई मामले में जेल जा चुका था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार फोन शुरू हुआ फ्लिपकार्ट Big billion days sale

News Times 7

हनुमान चालीसा और अजान विवाद अब बिहार में आया ,मंत्री जी बोले,अजान के लिए पाकिस्तान जाइए, हिंदुस्तान में तो हनुमान चालीसा होगी

News Times 7

प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्‍मद शमी के इस तहलके के बाद पत्नी हसीन जहां का पिघला दिल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़