कोरोना की वजह से अगले आदेश तक बंद रहेगी रेगुलर ट्रेन सर्विस; अभी सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनों से ही हो सकेगा सफर
- रेलवे ने पहले 12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला लिया था
- रेगुलर पैसेंजर और सब-अर्बन ट्रेन सर्विस अगले आदेश तक के लिए कैंसिल
- देश में अभी रेगुलर ट्रेन सर्विस अब अगले आदेश तक शुरू नहीं की जाएंगी। भारत सरकार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेगुलर पैसेंजर और सब-अर्बन ट्रेन सर्विस अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है। आदेश में कहा गया कि मुंबई में लोकल ट्रेनें जरूरत के हिसाब से राज्य सरकार द्वारा चलाईं जाएंगी। देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
- इससे पहले रेगुलर ट्रेन सर्विस को 12 अगस्त तक कैंसिल किया गया था। इस दौरान यात्रा के लिए बुक किए गए टिकटों पर 100% रिफंड देने का फैसला किया गया था।
अब यात्रियों के पास क्या विकल्प हैं?
रेलवे ने कहा कि 230 मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं और यह जारी रहेंगी। रेलवे पहले भी कह चुका है कि जरूरत पड़ी तो कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।Advertisement1 मई से चलाई गई थीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने श्रमिकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं थी। इनके जरिए देश भर के श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया था। रेलवे ने बताया था कि श्रमिक ट्रेनों का 85% खर्च केंद्र उठा रहा है। 15% खर्च किराए के रूप में राज्य दे रहे हैं।
Advertisement