News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

10 दिन के अंदर प्रधनमंत्री मोदी की दूसरी काशी यात्रा योगी संग शिरकत कर काशी को देंगे बड़ा तोफा

आज प्रधानमंत्री मोदी की 10 दिनों के अंदर दूसरी काशी यात्रा है, गोदौलिया और मैदागिन की अत्याधुनिक पार्किंग के बाद अब बेनियाबाग पार्किंग और पार्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को समर्पित करेंगे है. काशी को जाम से निज़ात दिलाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना ने मूर्त रूप ले लिया है. बेनियाबाग व मैदागिन (टाउन हॉल) वाराणसी के धार्मिक व व्यापारिक स्थलों के काफी करीब हैं, लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में कोई व्यवस्थित पार्किंग नहीं थी. PM Modi का 27वां बनारस दौरा : Kashi के विकास की यात्रा पर प्रधानमंत्री, CM  Yogi और राज्यपाल ने किया Welcome आज एक्सप्रेस Delhiजिसके कारण अक्सर पर्यटक और व्यवसाई जाम में फंस जाते थे. बेनियाबाग मैदान में अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल बन जाने से  देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और पूर्वांचल से आने वाले व्यापारियों की गाड़ियां सुरक्षित पार्क हो सकेंगी. यहां बहुउद्देशीय मैदान भी होगा, जहां जरुरत पड़ने पर हेलीकाप्टर भी उतारा जा सकता है.Pm Modi Visit Varanasi Cm Yogi Reached Varanasi To Welcome Prime Minister  Narendra Modi In Kashi He Will Review Preparations Again - पीएम मोदी का काशी  आगमन: प्रधानमंत्री का स्वागत करने के

बेनियाबाग में 90.42 करोड़ की लागत से पार्क व अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल का निर्माण हो गया है. 16,500 स्क्वायर मीटर  में बेनियाबाग अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल पर 470 चार पहिया तथा 130 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे. पार्किंग के निर्माण में भविष्य में बढ़ने वाली गाड़ियों का भी ध्यान रखा गया हैं. अत्याधुनिक पार्किंग में हाईड्रोलिक शाफ्ट कार पार्किंग सिस्टम का प्रोविजन है. जिसके लगने से दुगनी गाड़ियां पार्क की जा सकती हैPM Modi in Varanasi Live updates: give 27 projects to Kashi on his second  visit amul plant lay foundation up election 2022 news - PM Modi in Varanasi  Live: 10 दिन के

इन अत्याधुनिक सुविदाहों से लैस है पार्क
अंडरग्राउंड पार्किंग के ऊपर 13.5 एकड़ में खूबसूरत पार्क का निर्माण हुआ है. स्मार्ट सिटी के जीएम डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि बेनियाबाग  मैदान से राष्ट्रीय स्तर के फूटबाल खिलाड़ी निकले है. इसका ध्यान रखते हुए  फुटबाल का  मैदान रखा गया है. पार्क में ख़ूबसूरत लैंडस्कैपिंग किया गया है. जूडो प्रैक्टिस एरिया, ओपन जिम, चेस गार्डन, एम्यूजमेंट एरिया यानी कई मनोरंजन के साधन युक्त पार्क है. वॉक-वे, वाटर स्पोर्ट्स स्थल, बच्चों को खेलने के लिए आकर्षक झूले, फूड कोर्ट, फ्लावर कोर्ट के अलावा वाटर बॉडी में बोटिंग की भी व्यवस्था रहेगी. LIVE: कुछ देर में वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, स्वागत के लिए समर्थक तैयार -  Pm narendra modi in Varanasi projects rudraksh convention center live  updates ntc - AajTakओपन एयर थियेटर, योगा गार्डन, वेंडिंग जोन, ओल्ड  ऐज जोन का भी प्रावधान किया गया है. सेंसरी पार्क बनाया गया है, जिससे दृष्टि बाधित लोग सुगंध व टच से नेचर के विभिन्न फूलों और अन्य चीजों का आनंद ले सकेंगे. इस तरह का गार्डन उत्तर प्रदेश में अपने आप में अनूठा होगा. बेनियाबाग पार्क को जिले का सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है जो  शहर का लैंडमार्क जैसा होगा. मार्च 2020 में शुरू हुआ पार्किंग का  काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा में बेनियाबाग पार्किंग का उद्धघाटन कर सकते हैं

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

यूपी से सटे और राजपूत बहुल्य सिटो पर योगी की नजर, बिगाड सकते है महागठबंधन की गणित

News Times 7

भयानक कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत की हालत हुई नाजुक

News Times 7

उत्तरप्रदेश का वाराणसी बना डेंगू का डेंजर जोन ,बीएचयू के आसपास के पांच मोहल्ले में, 95 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़